Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहांसों से छुटकारा पाने का ये तरीका कहीं बिगाड़ न दे आपकी सूरत! जानें इसके 4 बड़े नुकसान

    चेहरे पर पिम्पल निकलना एक आम समस्या है। अगर क‍िसी खास मौकों पर ये न‍िकल आए तो स‍िचुएशन बहुत खराब हो जाती है। लोग इसे दबाकर या फोड़कर हटाने की कोशिश करने लगते हैं जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है। अगर आप भी ये गलती करते हैं तो आपको संभलने की जरूरत है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    प‍िंपल्‍स को फोड़ने के नुकसान (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। चेहरे पर पिम्पल निकलना किसी को भी परेशान कर सकता है। खासकर तब जब किसी खास मौके या मीटिंग से पहले ये मुहांसों की तरह चेहरे पर उभर जाएं। ऐसे समय में बहुत से लोग खुद से इन्हें दबाकर या फोड़कर खत्म करने की कोशिश करने लगते हैं। शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि शीशे में चेहरा देखते ही आपका ध्यान सीधा पिम्पल पर गया हो और मन किया हो कि इसे तुरंत हटा दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक आम समस्या है, जो उम्र, हार्मोनल बदलाव, खानपान और लाइफस्टाइल के कारण किसी को भी हो सकती है। कभी ये छोटे-छोटे दानों की तरह दिखते हैं तो कभी सूजन के साथ चेहरे पर न‍िकल आते हैं। तब लोग इन्हें हाथ से छूने या फोड़ने की गलती कर बैठते हैं। हालांकि ये कुछ ही दिनों में अपने आप भी ठीक हो जाते हैं। लेक‍िन अगर ब‍िना सोचे समझे आपने इन्‍हें फोड़ने की काेश‍िश की तो इसके गंभीर नुकसान आपको झेलने पड़ सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में इससे होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    इन्‍फेक्‍शन का बढ़ जाता है खतरा

    आपको बता दें क‍ि अगर आप प‍िम्‍पल को फोड़ने की गलती करते हैं तो इससे इन्‍फेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, हमारे हाथों और नाखूनों में न जाने क‍ितने बैक्टीरिया होते हैं, जाे घाव में जा सकते हैं। इससे पिम्‍पल और भी बड़ा हो सकता है।

    चेहरे पर पड़ सकते हैं न‍िशान

    इन प‍िम्‍पल्‍स को फोड़ने से आपके चेहरे पर निशान भी पड़ सकते हैं। इससे आपका चेहरे का लुक भी ब‍िगड़ सकता है। इसे फोड़ने से स्‍क‍िन के नीचे की ट‍िशू को नुकसान पहुंचता है। इस कारण सूजन की समस्‍या हो सकती है।

    हो सकता है ब्रेकआउट

    अगर आप बार-बार प‍िम्‍पल्‍स को फोड़ते हैं ताे इसमें से जो ल‍िक्‍व‍िड न‍िकलता है, वो चेहरे पर कहीं भी लग सकता है। ऐसे में एक मुंहासे को फोड़ने के चक्‍कर में चेहरे पर और भी प‍िम्‍पल्‍स निकल सकते हैं।

    देर से भरते हैं घाव

    प‍िम्‍पल्‍स अपने आप से ही ठीक होता है। ऐसे में अगर आप इसे बार-बार छूते हैं या फ‍िर फोड़ने की कोशि‍श करते हैं ताे इससे हील‍िंग प्रॉसेस धीमा हो सकता है। इसे ठीक होने में ज्‍यादा समय लगेगा और सूजन की समस्या भी बढ़ सकती है।

    क्‍या करें?

    • गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें।
    • चेहरे को छूने से पहले अपने हाथों को साफ करना न भूलें।
    • ऐसे प्रोडक्‍ट्रस का इस्तेमाल करें जो पोर्स को क्लॉग नहीं करते हैं।
    • कुछ घरेलू नुस्‍खे ट्राई करें।
    • द‍िक्‍कतें बढ़ने पर डॉक्‍टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें- पिंपल ठीक करने के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बताया गजब का नुस्खा, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें- Oily Skin से जुड़े इन 3 Myths पर आप भी करते हैं व‍िश्वास? यहां दूर कर लें कन्‍फ्यूजन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।