Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oxidised Jewellery को नया रखना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये 4 ट‍िप्‍स; 20 साल तक बनी रहेगी चमक

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आज फैशन का जरूरी हिस्सा है जो ट्रेडिशनल और फ्यूजन आउटफिट्स को आकर्षक बनाती है। लड़कियों को इसका रॉयल लुक पसंद है लेकिन यह जल्दी काली पड़ जाती है। इस ज्वेलरी को सालों तक नया बनाए रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। इससे इसकी चमक बरकरार रहेगी।

    Hero Image
    ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्‍वेलरी को नया रखने के तरीके (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्वेलरी आज के समस में फैशन का अहम हिस्सा बन चुकी है। ट्रेडिशनल लुक हो या फ्यूजन आउटफिट, ऑक्‍सीडाइज्‍ड नेकलेस से लेकर झुमके और रिंग्स हर लुक में चार चांद लगाते हैं। इससे आपकी खूबसूरती भी न‍िखर कर आती है। आज कल की लड़क‍ियों को ये इसल‍िए भी पसंद आती है क्योंक‍ि इसे पहनने पर रॉयल लुक आता है। हालांक‍ि सबसे बड़ी दि‍क्‍कत ये होती है क‍ि ये जल्‍दी ही काले पड़ने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में इन्‍हें सालों साल तक नया बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है। अगर आप चाहती हैं क‍ि आपकी ज्‍वेलरी हमेशा नई जैसी चमके और लंबे समय तक चले हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। इससे आपको इनकी सही तरीके से देखभाल करने में आसानी होगी। दरअसल कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी पसंदीदा ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्वेलरी को खराब होने से बचा सकती हैं।

    आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्वेलरी को स्टोर करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी बताएंगे क‍ि आप इनकी सफाई कैसे करें तोक‍ि ये नई बनीं रहें। तो आइए ब‍िना देर क‍िए व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    पानी से दूर रखें

    ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्वेलरी को ऐसी जगह रखें जहां नमी न हो। अगर आपको खूब पसीना आता है और आप इसके पहनती हैं ताे भी इससे इसका रंग काला पड़ने लगता है। आप जब भी ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्वेलरी पहनें तो पानी से बचें। बार-बार पानी लगने पर इसकी चमक खराब हाे सकती है।

    यह भी पढ़ें: हैंडलूम साड़‍ियों को सालों-साल रखना है नया, तो इन तरीकों से करें देखभाल; बरकरार रहेगी चमक

    बेक‍िंग सोडा से करें साफ

    आज के समय में ज्‍यादातर लड़क‍ियां ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्वेलरी पहनने का शौक रखती हैं। ऐसे में इसको साफ रखना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक कटोरी गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिला लें। अब ज्वेलरी को चार से पांच म‍िनट के ल‍िए पानी में डाल दें और बाद में इसे रगड़कर साफ कर लें।

    एयरटाइट बॉक्‍स में करें स्‍टोर

    ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को आप जब भी स्‍टाेर करें तो एयर टाइट बॉक्‍स या जिप लॉक पाउच में ही स्‍टोर करें। ऐसे में इसकी चमक बरकरार रहेगी।

    मौसम का भी रखें ध्‍यान

    आपकाे बता दें क‍ि ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को बारिश, गर्मी या उमस वाले मौसम में पहनने से बचना चाह‍िए। इससे इसका रंग फीका पड़ जाता है।

    यह भी पढ़ें: लड़कियों की शर्ट में लेफ्ट साइड ही क्‍यों होते हैं बटन? जानिए इसके पीछे की Fashion Theory