Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Juice For Hair: गिरते बालों से परेशान हैं तो प्याज़ के रस से करें बालों का उपचार

    By Shahina Soni NoorEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:19 PM (IST)

    Onion Juice For Hair बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्‍याज का रस बेहद उपयोगी है। प्याज में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण के कारण यह गिरते बालों को रोकने रूसी और सिर के संक्रमण को दूर करने में मदद करता है।

    Hero Image
    आइए जानते हैं प्याज के रस के स्किन के लिए कौन-कौन से फायदे हैं।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। औषधीय गुणों से भरपूर प्याज़ गुणों का खज़ाना है। खाने का स्वाद बढ़ाने वाली प्याज स्किन और बालों के लिए बेहद उपयोगी है। प्याज में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण मौजूद रहते हैं, जो कई बीमारियों का उपचार करते हैं। कच्चे प्याज के इस्तेमाल से बाल लंबे होते हैं, इसे स्कैल्प पर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। प्याज  में मौजूद सल्‍फर बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है। बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्‍याज का रस बेहद उपयोगी है। प्याज में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण के कारण यह गिरते बालों को रोकने, रूसी और सिर के संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। आइए जानते हैं प्याज के रस के स्किन के लिए कौन-कौन से फायदे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन एलर्जी का उपचार करता है प्याज का रस:

    अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी रहती है तो आप प्याज के छिलकों से उसका उपचार करें। रात भर प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और इस पानी से रोजाना स्किन को साफ करें, स्किन एलर्जी से राहत मिलेगी।

    बालों को खूबसूरत बनाता है प्याज का रस:

    बालों में शाइनिंग लाने के लिए आप कई तरह के कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं तो अब उन्हें भूल जाएं और प्याज के छिलकों के पानी से बालों को वॉश करें। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।

    स्किन पर दाग घब्बे हैं तो प्याज का रस इस्तेमाल कीजिए:

    चेहरे के दाग-धब्बे से निजात पाने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप प्याज के छिलके में हल्दी मिलाकर दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं। जल्द ही आपको फर्क दिखेगा।

    ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है:

    प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता है।