Nutmeg Face Pack: जायफल से बने इस फेस पैक और स्क्रब से निखारें चेहरे की रंगत और खूबसूरती
Nutmeg Face Pack अगर आप चेहरे की रंगत को निखारने का घरेलू और नेचुरल उपाय ढूंढ़ रही हैं तो जायफल है इसमें बेहद कारगर। जायफल का इस्तेमाल जायकों का स्वाद बढ़ाने और सेहत संबंधी कई परेशानियां दूर करने के साथ- साथ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी किया जाता है। आइए जानते हैं जायफल को कैसे करें स्किन केयर में इस्तेमाल।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Nutmeg Face Pack: बदलते मौसम का असर सिर्फ हमारे स्वास्थ्य पर ही नहीं पड़ता, बल्कि हमारी स्किन पर भी पड़ता है। गर्मी, उमस, नमी की वजह से चेहरा रफ एंड डल नजर आ सकता है साथ ही अगर आप सही तरीके से स्किन केयर पर ध्यान नहीं देती, तो ये परेशानियां और ज्यादा हाइलाइट हो सकती हैं। अगर आपको भी अपने चेहरे पर किसी तरह की चमक व रौनक नजर नहीं आ रही, तो इसके लिए आप जायफल से बने फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। जो आपको देगा सोने जैसा निखार।
जायफल फेस पैक
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए जायफल पाउडर, दही और शहद।
- इन तीनों चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें और पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट चेहरे पर अप्लाई करें।
- करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
फेसपैक के अलावा इसका स्क्रब भी है बेहद फायदेमंद
जायफल स्क्रब
- स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए होगा जायफल का पाउडर, एक चम्मच शहद, चुटकी भर बेकिंग सोडा, नींबू का रस और लौंग का तेल।
- इन सभी चीज़ों को एक बाउल में डालकर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ़ कर लें।
चेहरे से डेड स्किन को खत्म करने के लिए ये बेस्ट घरेलू उपाय है, जो पूरी तरह से नेचुरल है।
इस फेस पैक और स्क्रब के एक ही बार के इस्तेमाल के बाद ही आपको अपने चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा। शादी- पार्टी में जाना है और पॉर्लर जाकर फेशियल कराने का वक्त नहीं, तो आप इस फेस पैक को कर सकती हैं ट्राई। इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले सारी इंग्रेडिएंट्स नेचुरल हैं और आसानी से अवेलेबल।
Pic credit- pexels
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।