Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hariyali Teej पर मार्केट जाने का नहीं बचा टाइम? हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 Back Hand Mehndi Design

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:39 PM (IST)

    Hariyali Teej का त्योहार 27 जुलाई को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अभी तक अपनी मेहंदी के लिए मार्केट नहीं जा पाई हैं तो चिंता न करें! इस बार आप घर पर ही अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। जी हां हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे आसान Back Hand Mehndi Design जो आपका समय भी बचाएंगे और आपके हाथों की रौनक भी बढ़ाएंगे।

    Hero Image
    Hariyali Teej Mehndi Design: इन बैक हैंड मेहंदी डिजाइन्स से बढ़ाएं हाथों की रौनक (Image Source: AI-Generated Image)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hariyali Teej के दिन महिलाएं सजने-संवरने और हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए काफी उत्साहित रहती हैं, लेकिन क्या हो अगर तीज की तैयारियों के बीच आपको बाजार जाकर मेहंदी लगवाने का समय ही न मिल पाए? अगर इस बार आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, तो घबराइए नहीं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे कमाल के Back Hand Mehndi Design, जिन्हें आप घर पर ही मिनटों में रचा सकती हैं। जी हां, ये डिजाइन्स न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि आपके त्योहार में चार चांद भी लगा देंगे।

    हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    (Image Source: AI-Generated Image)

    यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए एकदम सही है जो सादगी पसंद करती हैं। इसमें आप हाथ के पिछले हिस्से पर एक पतली बेल या कुछ छोटे फूल बना सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपनी उंगलियों पर भी छोटे-छोटे डॉट्स या पत्तियां बनाकर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं। बता दें, यह डिजाइन दिखने में जितना सोबर लगता है, बनाने में उतना ही आसान है।

    हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    (Image Source: AI-Generated Image)

    अगर आपके पास बहुत कम समय है, तो सिर्फ अपनी उंगलियों पर फोकस करें। हर उंगली पर अलग-अलग पैटर्न बनाएं- जैसे एक उंगली पर चेकर बोर्ड डिजाइन, दूसरी पर छोटे गोले, और तीसरी पर जिग-जैग लाइनें। हथेली के पीछे आप बस एक बड़ा-सा गोला या पत्ती का पैटर्न बना सकती हैं। खास बात है कि यह डिजाइन आपके हाथों को भरा-भरा दिखाएगा।

    यह भी पढ़ें- काम के चलते Hariyali Teej पर नहीं लगा पाई हैं मेहंदी, तो 10 मिनट में झटपट ट्राई करें ये मिनिमल डिजाइन

    हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    (Image Source: AI-Generated Image)

    यह डिजाइन थोड़ा ट्रेंडी और मॉडर्न है। अपनी कलाई से शुरू करके एक चौड़ा चेकर्ड पैटर्न बनाएं जो हाथ के ऊपरी हिस्से तक जाए। आप हर छोटे चेक बॉक्स में एक छोटा फूल या बिंदी भी बना सकती हैं। बाकी हाथ को आप खाली छोड़ सकती हैं या सिर्फ उंगलियों पर हल्के डिजाइन बना सकती हैं। बता दें, यह पैटर्न दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है।

    हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    (Image Source: AI-Generated Image)

    यह एक क्लासिक डिजाइन है जिसे कोई भी आसानी से बना सकता है। इसमें आप हाथ के बीच में कुछ बड़ी पत्तियां बना सकती हैं और उन्हें छोटे-छोटे डॉट्स से सजा सकती हैं। उंगलियों पर भी आप पत्तियों और डॉट्स का कॉम्बिनेशन बना सकती हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह डिजाइन ट्रेडिशनल भी लगता है और बनाने में भी आसान है।

    हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    (Image Source: AI-Generated Image)

    अगर आपको मंडला डिजाइन पसंद हैं लेकिन पूरा बनाने का समय नहीं है, तो हाफ-मंडला या सेमी-सर्कुलर डिजाइन चुनें। हाथ के एक कोने से शुरू करके एक सेमी-सर्कुलर पैटर्न बनाएं और उसे अंदर से फ्लोरल या जियोमेट्रिक पैटर्न से भर दें। यकीन मानिए, यह डिजाइन आपके हाथों को एक एलीगेंट लुक देगा और कोई भी इसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएगा।

    यह भी पढ़ें- हाथों पर ही नहीं, Hariyali Teej पर पैरों में भी लगाएं ये लेटेस्‍ट डि‍जाइन की मेहंदी; देखें Photos