Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी में लड़कों पर खूब जंचेंगे 5 Outfits, स्टाइल देखकर हर कोई करेगा तारीफ

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 07:18 PM (IST)

    नए साल (New Year 2025) की पार्टी में हर कोई सबसे बेहतर दिखना चाहता है। लड़के भी इस मौके पर अपने स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी के लिए लड़के इस तरह करें खुद को स्टाइल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी में क्या पहनें, ये सवाल हर लड़के के मन में होता है। अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो हम आपके लिए 5 ऐसे आउटफिट्स (New Year 2025 Outfits Ideas) लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपको अट्रैक्टिव बनाएंगे बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी निखारेंगे। इन आउटफिट्स के साथ आप पार्टी में सबसे अलग दिखेंगे और सभी की नजरें आप पर ही टिकी रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) क्लासिक सूट

    सूट एक ऐसा आउटफिट है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता। आप ब्लैक, नेवी ब्लू या ग्रे कलर का सूट चुन सकते हैं। इसके साथ आप व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई पहन सकते हैं। इस लुक को और भी शानदार बनाने के लिए आप एक अच्छी हैंड वॉच और ब्रोच को एक्सेसरीज के तौर पर यूज कर सकते हैं।

    2) डेनिम जैकेट और टी-शर्ट

    अगर आप कैजुअल लुक पसंद करते हैं, तो डेनिम जैकेट और टी-शर्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप ब्लैक, व्हाइट या ग्रे कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट पहन सकते हैं। इसके साथ आप ब्लैक जींस और स्नीकर्स पहन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी में ये 5 Outfits देंगे आपको परफेक्ट लुक, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

    3) शर्ट और ट्राउजर

    शर्ट और ट्राउजर का कॉम्बिनेशन एक बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देता है। आप प्लेन या प्रिंटेड शर्ट के साथ फिटेड ट्राउजर पहन सकते हैं। इसके साथ आप ब्राउन या ब्लैक बेल्ट और लेदर शूज पहन सकते हैं।

    4) स्वेटर और जींस

    ठंड के मौसम में स्वेटर और जींस एक बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन है। आप किसी भी कलर का स्वेटर चुन सकते हैं, लेकिन ब्लैक, ग्रे या नेवी ब्लू कलर के स्वेटर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसके साथ आप ब्लू या ब्लैक जींस और स्नीकर्स पहन सकते हैं।

    5) थ्री-पीस सूट

    अगर आप एक बहुत ही फॉर्मल लुक चाहते हैं, तो थ्री-पीस सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप ग्रे या नेवी ब्लू कलर का थ्री-पीस सूट चुन सकते हैं। इसके साथ आप व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई पहन सकते हैं। इस लुक को और भी शानदार बनाने के लिए आप एक अच्छे पॉकेट स्क्वायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • अपने शरीर के मुताबिक कपड़े चुनें।
    • अपने जूतों का ध्यान रखें।
    • एक अच्छी हैंड वॉच और ब्रोच आपके लुक को और भी शानदार बना सकते हैं।
    • अपने बालों को अच्छे से स्टाइल करें।
    • अपने चेहरे पर एक हल्की-सी मुस्कान रखें।

    यह भी पढ़ें- ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स से लेकर यूनिक एक्सेसरीज तक, इस साल गेम चेंजर रहे 5 फैशन ट्रेंड्स