Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri Mehndi Designs: इस नवरात्र सिर्फ 10 मिनट में हाथों पर रचाएं 5 सिंपल मेहंदी डिजाइन

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    नवरात्र के खास मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है और यह आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगा देता है लेकिन क्या आप भी घंटों बैठकर मेहंदी लगवाने से कतराती हैं? अगर हां तो चिंता न करें क्योंकि यहां हम आपको 5 ऐसे सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Navratri Mehndi Designs) शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप सिर्फ 10 मिनट में खुद से लगा सकती हैं।

    Hero Image
    नवरात्र पर इन 5 Simple Mehndi Designs से बढ़ाएं अपने हाथों की शोभा (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Navratri Mehndi Designs: क्या आप भी घंटों तक बैठकर मेहंदी के बारीक डिजाइन बनवाने से घबराती हैं? क्या आपके पास इतना समय नहीं है कि आप त्योहार पर किसी मेहंदी आर्टिस्ट को ढूंढें? अगर हां, तो चिंता बिलकुल न करें, क्योंकि इस बार हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Designs), जिन्हें आप खुद ही महज 10 मिनट में हाथों पर उतार सकती हैं और नवरात्र में अपने शृंगार को और भी आकर्षक बना सकती हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Designs For Navratri)

    मेहंदी डिजाइन नंबर-1

    (Image Source: AI-Generated)

    यह मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए एकदम सही है जो मेहंदी में एकदम नए हैं। इसे बनाने के लिए, सबसे पहले अपनी उंगलियों के ऊपर और हथेली के बीच में कुछ छोटे डॉट रखें। फिर इन डॉट्स को पतली लाइनों से जोड़ दें। आप चाहें तो इन लाइनों को थोड़ा घुमावदार भी बना सकती हैं। यह डिजाइन जितना आसान है, उतना ही सुंदर भी लगता है।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-2

    (Image Source: AI-Generated)

    यह मेहंदी डिजाइन देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है, लेकिन इसे बनाना काफी आसान है। हथेली के बीच से शुरू करके, एक तिरछी लाइन खींचें। फिर इस लाइन के समानांतर थोड़ी दूरी पर एक और लाइन खींचें। अब इसके विपरीत दिशा में भी यही प्रक्रिया दोहराएं। इससे एक जाली जैसा पैटर्न बन जाएगा। आप इसे उंगलियों पर भी बना सकती हैं।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-3

    (Image Source: AI-Generated)

    अगर आपको फूलों के मेहंदी डिजाइन पसंद हैं, तो यह आपके लिए है। अपनी हथेली के बीच में एक बड़ा फूल बनाएं। इसके लिए एक गोल सर्कल बनाएं और उसके चारों ओर पत्तियां बनाएं। अब इस फूल के चारों ओर कुछ छोटी पत्तियां और घुमावदार लाइनें बनाकर इसे सजाएं। यह डिजाइन पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत ही प्यारा भी लगता है।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-4

    (Image Source: AI-Generated)

    अगर आपके पास बहुत कम समय है, तो सिर्फ उंगलियों के सिरे पर मेहंदी लगा लें। यह मेहंदी डिजाइन न सिर्फ जल्दी बन जाता है, बल्कि बहुत स्टाइलिश भी दिखता है। अपनी सभी उंगलियों के सिरे को मेहंदी से भर दें या सिर्फ एक छोटा सा डिजाइन बनाएं। आप चाहें तो एक उंगली के टिप पर फूल या कोई छोटा डिजाइन भी बना सकती हैं।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-5

    (Image Source: AI-Generated)

    यह एक क्लासिक और पॉपुलर मेहंदी डिजाइन है। अपनी कलाई से शुरू करके, एक सीधी लाइन खींचें और उस पर छोटी-छोटी पत्तियां और बेल जैसा पैटर्न बनाएं। यह बेल डिजाइन उंगलियों तक जाता है और इसे आप आसानी से सिर्फ एक ही हाथ पर लगा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025 के पहले दिन पहले लाल रंग के कपड़े, इन स्टाइलिंग टिप्स से लगेंगी और भी खूबसूरत

    यह भी पढ़ें- बिना इसके अधूरी है शादी-त्योहारों की रौनक, शृंगार से कहीं बढ़कर है हथेली पर सजी मेहंदी की अहमियत