Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Natural Hair Dye: बालों में मेहंदी लगाने से बढ़ गई है ड्राइनेस, तो इसे छोड़ इन नेचुरल चीज़ों से करें हेयर डाई

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 08:41 AM (IST)

    Natural Hair Dye पहले जहां बढ़ती उम्र में बाल सफेद होते थे वहीं अब कम उम्र में भी ये समस्या देखनेे को मिल रही है। बालों को डाई करने के लिए ज्यादातर लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार इससे बालों की ड्राईनेस बढ़ जाती है जिसकी वजह से बाल बेइंतहा टूटने लगते हैं तो आइए जानते हैं कुछ दूसरे नेचुरल हेयर डाई के बारे में।

    Hero Image
    Natural Hair Dye: बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Natural Hair Dye: बालों का सफेद होना पहले बुढ़ापे की निशानी माना जाता था, वहीं अब कम उम्र में ही ये परेशानी पुरुषों से लेकर महिलाओं तक को परेशान करने लगी है। जिसके पीछे गलत खान-पान और रहन-सहन की आदते हैं। बालों का सफेद होना शरीर के अंदर पनप रहीं कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी इशारा करता है। विटामिन B12 की कमी, विटिलिगो, थायरॉइड डिसऑर्डर आदि होने पर भी बाल तेजी से काले से सफेद होने लगते हैं। जो खूबसूरती तो घटाते ही हैं साथ ही साथ कॉन्फिडेंस भी। जिसे काला करने के लिए लोग बालों को डाई करते हैं तो कुछ लोग मेहंदी लगाते हैं। लेकिन मेहंदी से कई बार बालों की ड्राईनेस बहुत बढ़ जाती है जिससे वो तेजी से टूटने लगते हैं, तो अगर आप बालों को काला करने के लिए ढूंढ़ रही है कुछ ऐसा जो नेचुरल भी हो और जिससे बालों का झड़ना भी कम हो जाए, तो यहां दिए गए ऑप्शन को करें ट्राई, जो हैं बेहद असरदार। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. आंवला करेगा बाल काला 

    आंवला उन फलोंं की कैटेगरी में शामिल है, जो सेहत से लेकर बालों और स्किन तक के लिए फायदेमंद है। ये एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। आंवले का पाउडर आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। जान लें कैसे करना है इस्तेमाल। 

    - इस नेचुरल डाई को बनाने के लिए आंवले का रस निकाल लें।

    - इसमें नींबू का रस मिलाएं।

    - इसे स्कैल्प और बालों की लंबाई पर लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

    - फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। 

    2. करी पत्ता है बेहद फायदेमंद

    करी पत्ता भी सफेद बालों की समस्या दूर करने में बेहद असरदार है। इसमें मेलेनिन नाम का तत्व मौजूद होता है, जो बालों को काला करने में मदद करता है। इसी मेलेनिन की कमी से बाल सफेद होने लगते हैं। 

    ऐसे करें इस्तेमाल

    - करी पत्ते लेकर इसमें नारियल या जोजोबा तेल जो भी अवेलेब है मिलाएं। मिश्रण को गर्म होने के लिए रख  दें। इसे तब तक गरम करना है जब तक कि तेल का रंग न बदल जाए, ये थोड़ा काला न हो जाएगा। थोड़ी देर ठंडा होने दें और फिर तेल को धीरे-धीरे स्कैल्प पर लगाएं। अच्छे रिजल्ट के लिए इसे रात भर लगाकर रखें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik