नेचुरली शाइनी और घने बनाने हैं बाल, तो आजमाएं ये होममेड सीरम और पाएं लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग हेयर
नेचुरली शाइनी और घने बालों के लिए घरेलू हेयर सीरम सबसे अच्छा उपाय साबित होते हैं जो बालों को पोषण देकर उन्हें सॉफ्ट स्ट्रॉन्ग और शाइनी बनाते हैं। ये सीरम केमिकल फ्री हैं जिन्हें लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं इन होममेड सीरम के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घने, चमकदार और मजबूत बालों की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स और गलत हेयर केयर रूटीन के कारण बाल रूखे, बेजान और पतले होने लगते हैं। ऐसे में कुछ नेचुरल घरेलू हेयर सीरम सबसे बेस्ट ऑप्शन बन सकतें हैं, जो बालों को डीप नरिशमेंट देते हैं और उन्हें मजबूत, शाइनी और घना बनाते हैं।
ये नेचुरल सीरम बालों को हाइड्रेट करते हैं, जिससे फ्रिज कम होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। तो आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू हेयर सीरम और उन्हें बनाने के तरीकों को-
एलोवेरा और नारियल तेल सीरम
ये सीरम बालों को डीप नरिशमेंट देता है, जिससे वे रूखे और बेजान नहीं लगते। यह फ्रिज़ को कम करके बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
गुलाब जल और अरंडी तेल सीरम
गुलाब जल बालों को हाइड्रेट कर उन्हें फ्रेशनेस देता है, जबकि अरंडी का तेल हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है। इसे बनाने के लिए तीन चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं और इसे स्प्रे बॉटल में स्टोर कर बालों में स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें।
प्याज का रस और जैतून तेल सीरम
सल्फर युक्त प्याज का रस बालों को झड़ने से रोकता है और नए बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। जैतून का तेल स्कैल्प को पोषण देकर इनकी ड्राइनेस कम करता है। दो चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं।
हिबिस्कस और बादाम तेल सीरम
गुड़हल के फूल बालों को घना बनाने के लिए फायदेमंद होते हैं, जबकि बादाम का तेल बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इसलिए दो-तीन हिबिस्कस फूलों को पीसकर एक चम्मच बादाम तेल में मिलाएं और बालों में लगाएं।
चाय पत्ती और नींबू सीरम
ये बालों से एक्स्ट्रा ऑयल और डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है, जिससे बाल हल्के और शाइनी दिखते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप तैयार ग्रीन टी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
मेथी और दही सीरम
मेथी में मौजूद प्रोटीन और आयरन बालों को मजबूत बनाते हैं, जबकि दही स्कैल्प को डीप कंडीशन करता है।रातभर भिगोई हुई मेथी को पीसकर दो चम्मच दही में मिलाएं।
एलोवेरा और ग्रीन टी सीरम
एलोवेरा और ग्रीन टी का कॉम्बीनेशन बालों को पोषण देकर उन्हें हेल्दी और शाइनी बनाता है।दो चम्मच एलोवेरा जेल में तीन चम्मच ग्रीन टी मिलाएं और बालों पर स्प्रे करें।
आंवला और नारियल पानी सीरम
विटामिन सी युक्त आंवला बालों को मजबूत बनाता है और असमय सफेदी को रोकता है, जबकि नारियल पानी बालों को हाइड्रेट करता है। दो चम्मच आंवला रस में तीन चम्मच नारियल पानी मिलाकर बालों में लगाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।