Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे से झाईयां और कालापन दूर करेंगे Mulethi Facepacks, लौट आएगा चेहरे का नूर

    Updated: Thu, 30 May 2024 07:27 PM (IST)

    Skincare के लिए नानी-दादी के नुस्खों का इस्तेमाल आज से नहीं कई सालों से होता आया है। प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से बने फेस पैक्स चेहरे को नुकसान भी नहीं पहुंचाते और त्वचा निखरी हुई भी नजर आती है। ऐसा ही एक नुस्खा है Mulethi Facepack का इस्तेमाल। इसे अलग-अलग तरीकों से बना सकते हैं जो स्किन की समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे।

    Hero Image
    निखरी त्वचा के लिए ट्राई करें Mulethi Facepacks (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र, खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण, ये सभी फैक्टर्स आपके चेहरे की नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनकी वजह से त्वचा की रंगत बदल सकती है, उम्र से पहले झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने शुरू हो सकते हैं और डार्क स्पॉट्स और एक्ने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपको महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना है। आप चाहें, तो अपनी नानी-दादी के नुस्खे भी आजमा कर देख सकते हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है Mulethi Face Packs।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलेठी का सेवन अक्सर सर्दी-खांसी के दौरान किया जाता है। इससे सर्दी-खांसी में आराम मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि मुलेठी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है। उम्र के साथ-साथ स्किन डल होती जाती है, इससे जुड़ी समस्याएं भी आम हो जाती है। स्किन पर झाईयां, कालापन आदि दिखने लग जाता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं अगर आपकी स्किन की रंगत भी कहीं खो गई है, चेहरे पर कालापन और झाईयां दिखने लगी हैं, तो मुलेठी से बने इन फैसपैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पर चमक आती है, कालापन दूर होता है, टैनिंग हटती है और झाईयां भी दूर हो जाती है। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं मुलेठी के फेस पैक

    मुलेठी और चंदन का फेस पैक

    मुलेठी और चंदन का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को ग्राइंड करके पाउडर बना लें। अब एक बाउल में 1 चम्मच मुलेठी पाउडर और आधा चम्मच चंदन पाउडर डालें, अब इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिला लें और पेस्ट बना लें।इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें फिर पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: न आसान घरेलू नुस्खों से छूमंतर हो जाएगी बालों की समस्या, मिलेंगे लंबे और घने बाल

    मुलेठी और गुड़हल के फूल का फेस पैक

    मुलेठी और गुड़हल के फूल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच मुलेठी पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर डालें। अब इसमें ग्लिसरीन डालें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसे कम से कम 20 मिनट चेहरे पर लगाएं फिर पानी से धो लें।

    मुलेठी और मुल्तानी मिट्टी

    मुलेठी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच मुलेठी पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। अब इसमें 2-3 बूंद एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रखें फिर पानी से मुंह धो लें।

    इन फेस पैक्स को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि एलर्जी का पता चल जाए और त्वचा को नुकसान न पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले लगाएं ये एक चीज, सुबह चेहरा दिखेगा खिला-खिला

    comedy show banner