बादाम और देसी घी से घर पर ही बनाएं नेचुरल काजल, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस
क्या आप जानते हैं कि घर पर बना काजल मार्केट के केमिकल वाले काजल से कई गुना बेहतर होता है? जी हां यह न सिर्फ नेचुरल होता है बल्कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी देखने को नहीं मिलते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे कुछ बादाम और घी की मदद से Homemade Kajal तैयार किया जा सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपनी आंखों को हानिकारक केमिकल्स से बचाना चाहती हैं और उन्हें प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाना चाहती हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही बादाम और देसी घी से ऐसा काजल बना सकती हैं जो आपकी आंखों को पोषण भी देगा और उन्हें गहरा काला रंग भी। यह न सिर्फ बनाने में आसान है, बल्कि आपकी आंखों के लिए पूरी तरह सुरक्षित भी है। आइए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझते हैं।
क्यों फायदेमंद है घर पर बना काजल?
इस काजल में बादाम और देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है। बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है, जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह इन्हें ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ पोषण भी देता है। वहीं, देसी घी आंखों की जलन को कम करने, उन्हें नमी देने और थकान दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा माना जाता है। बता दें, बाजार के काजल में ढेरों केमिकल्स होते हैं जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, घर का बना काजल इन सबसे फ्री होता है।
यह भी पढ़ें- बालों के लिए दवा से कम नहीं है प्याज का रस, इन दो तरीकों से करेंगे इस्तेमाल, तो हेयर फॉल हो जाएगा कम
नेचुरल काजल बनाने के लिए सामग्री
- कुछ बादाम (4-5 बादाम काफी होंगे)
- देसी घी
- एक मिट्टी का दीया या कोई छोटा दिया
- रुई की बत्ती
- एक साफ स्टील की प्लेट या चम्मच
- एक छोटी, साफ डिब्बी (काजल रखने के लिए)
नेचुरल काजल बनाने की विधि
- घर पर ही नेचुरल काजल बनाने के लिए सबसे पहले, एक मिट्टी के दीये में थोड़ा-सा देसी घी डालें और उसमें रुई की बत्ती लगाकर जला दें।
- अब एक चिमटे या कांटे में एक बादाम को फंसाएं। इस बादाम को जलते हुए दीये की लौ के ऊपर रखें।
- दीये के ऊपर, थोड़ी ऊंचाई पर, उल्टी करके एक स्टील की प्लेट या चम्मच रखें। ध्यान रहे कि प्लेट लौ को न छुए, बस उसके धुएं को इकट्ठा करे।
- जैसे-जैसे बादाम जलेगा, उससे निकलने वाला काला धुआं प्लेट की निचली सतह पर काजल के रूप में जमा होता जाएगा।
- जब एक बादाम पूरी तरह जल जाए और उसकी राख बन जाए, तो उसे हटा दें। इसी तरह, बाकी बादामों को भी एक-एक करके जलाते रहें और कालिख जमा करते रहें। आप दीये को पूरी रात जलने देकर भी ज्यादा काजल बना सकते हैं।
- जब पर्याप्त मात्रा में कालिख जमा हो जाए (या जब दीया बुझ जाए), तो प्लेट को सावधानी से हटा दें और उसे ठंडा होने दें।
- अब एक साफ चम्मच या चाकू की मदद से प्लेट पर जमी हुई सारी कालिख को खुरचकर एक छोटी, साफ डिब्बी में निकाल लें।
- इस काली राख में 1-2 बूंद देसी घी डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं जब तक यह एक चिकना, गाढ़ा पेस्ट न बन जाए।
- आप जरूरत के मुताबिक, घी की मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं ताकि आपको अपनी पसंद की कंसिस्टेंसी मिल सके।
- बस फिर तैयार है बादाम और देसी घी की मदद से बना नेचुरल काजल। इसे एयरटाइट डिब्बी में बंद करके रखें।
यह भी पढ़ें- घर पर इस तरीके से बनाएं गुड़हल का टोनर, चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार; दाग-धब्बे भी होंगे साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।