Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर इस तरीके से बनाएं गुड़हल का टोनर, चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार; दाग-धब्बे भी होंगे साफ

    Updated: Thu, 22 May 2025 10:31 AM (IST)

    गर्मियों में तेज धूप और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा बेजान हो जाती है। गुड़हल का फूल त्वचा को निखारने में मदद कर सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी होते हैं जो पिग्मेंटेशन कम करते हैं। इसलिए चेहरे पर गुड़हल का टोनर (Hibiscus Toner) लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें इस टोनर को बनाने का तरीका।

    Hero Image
    Hibiscus Toner: गुड़हल के फूलों से बनाएं फेस टोनर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skincare Tips: गर्मी के मौसम में चेहरा डल लगने लगता है। तेज धूप, पसीना, धूल-मिट्टी और उमस के कारण स्किन पर डेड सेल्स जमा होने लगते हैं और चेहरा बेजान नजर आने लगता है। इतना ही नहीं, इस मौसम में टैनिंग और पिग्मेंटेशन होने का रिस्क भी ज्यादा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए जरूरी है कि गर्मियों में स्किन की खास देखभाल की जाए। इसमें गुड़हल का फूल आपकी मदद कर सकता है। गुड़हल के फूल से बना टोनर (Hibiscus Face Toner) चेहरे का खोया निखार लौटाने और उसे हेल्दी रखने में मदद करता है। आइए जानें गुड़हल के फूल से टोनर कैसे बनाएं और क्यों यह आपकी स्किन के लिए फायदेमंद (Hibiscus DIY Face Toner) हो सकता है।

    क्यों गुड़हल का टोनर है फायदेमंद? (Hibiscus Benefits for Skin)

    गुड़हल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और एंथोसायनिन होते हैं, जो पिग्मेंटेशन कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। यह अनइवन स्किन टोन की समस्या को भी दूर करने में काफी मदद करता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग कम करने में भी मदद मिलती है। इसमें मौदूज एडिस स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड सेल्स और पोर्स में जमा गंदगी साफ होते हैं।

    गुड़हल स्किन को मॉइश्चराइज करके पीएच लेवल को भी बैलेंस करने में मदद करता है। इससे गर्मी की वजह से स्किन पर होने वाली जलन और रैशेज से भी आराम मिलता है। गुड़हल का फूल स्किन पर दिखने वाले एजिंग के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है। दरअसल, यह स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है, जिसके कारण झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती है

    यह भी पढ़ें: गुड़हल के फूल से बनाएं 4 हेयर मास्क, बाल बनेंगे सिल्की और उनका टूटना-झड़ना भी होगा कम

    गुड़हल के फूल से टोनर कैसे बनाएं? (How to Make Hibiscus Toner)

    • 5-6 ताजे गुड़हल के फूल लें।
    • अब एक पैन में पानी उबालें और उसमें गुड़हल के फूल डालकर कुछ मिनट और उबालें।
    • इसके बाद गैस बंद कर दें और इसमें कुछ बूंज गुलाब जल मिला लें।
    • इस पानी को ठंडा होने दें और एक स्प्रे बोतल में भर लें।

    गुड़हल का टोनर इस्तेमाल कैसे करें?

    गुड़हल के टोनर को कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दे। जब टोनर स्किन में अब्जॉर्ब हो जाए, तो मॉइश्चराइजर लगाएं और इसके बाद सनस्क्रीन लगाएं। इसे आप सुबह और शाम दोनों वक्त लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में पाना चाहती हैं निखरी-बेदाग त्वचा, तो गुलाब जल से बनाएं 3 फेस पैक्स; चेहरा दिखेगा खिला-खिला

    comedy show banner
    comedy show banner