Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे शैम्पू-कंडीशनर छोड़िए और 2 रुपए की कॉफी के पाउच से बनाइए हेयर मास्क, मिलेंगे खूबसूरत बाल

    कॉफी से बने हेयर मास्क (Coffee Hair Masks) बालों को हेल्दी सॉफ्ट और शाइनी बनाने का एक नेचुरल और प्रभावी उपाय है। इसमें मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बाल मजबूत और घने बनते हैं। इसके साथ ही नारियल तेल और कॉफी का मास्क बालों को नॉरिश करता है एलोवेरा अंडा और शहद के साथ कॉफी मास्क बालों को डीप हाइड्रेशन प्रोटीन और शाइन देता है।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 26 Jan 2025 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    हेल्दी, सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए घर पर बनाएं ये कॉफी हेयर मास्क (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Coffee Hair Masks: कॉफी बालों के लिए एक प्राकृतिक उपचार का बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, कॉफी बालों के बेजान होने को कम करके उन्हें मुलायम और चमकदार बनाती है। यहां कुछ बेहतरीन कॉफी हेयर मास्क बताए गए हैं, जो बालों के स्वास्थ्य और सुंदरता को बढ़ाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    कॉफी और नारियल तेल मास्क

    एक चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच नारियल तेल मिलाकर हल्का गर्म करें। इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। यह मास्क बालों को गहराई से पोषण देता है, उन्हें मुलायम बनाता है और चमक बढ़ाता है।

    यह भी पढ़ें: फ्रिज-फ्री बालों के लिए ट्राई करें ये ओवरनाइट Hair Masks, हेयर फॉल की समस्या भी हो जाएगी दूर

    कॉफी और दही मास्क

    दही और कॉफी का संयोजन बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच दही मिलाएं। इसे 25 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें। यह मास्क बालों को मुलायम और फ्रिज-मुक्त बनाता है।

    कॉफी और एलोवेरा मास्क

    एलोवेरा और कॉफी का मिश्रण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है। कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। यह मास्क बालों को नमी और चमक प्रदान करता है।

    कॉफी और अंडा मास्क

    एक अंडे में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर इसे फेंट लें। इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट तक रखें। यह मास्क बालों को प्रोटीन और चमक प्रदान करता है, जिससे वे मजबूत बनते हैं।

    कॉफी और शहद मास्क

    कॉफी पाउडर में शहद मिलाकर बालों पर लगाएं। यह मास्क बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है और रूखेपन को कम करता है।

    कॉफी और मेथी मास्क

    मेथी को रातभर भिगोकर पीस लें और उसमें कॉफी मिलाएं। यह मास्क बालों के झड़ने को रोकता है और उनकी वृद्धि को बढ़ाता है।

    कॉफी और केला मास्क

    पके केले को मैश करके उसमें कॉफी मिलाएं। यह मास्क बालों को पोषण देता है और उन्हें मुलायम बनाता है।

    कॉफी और जैतून का तेल मास्क

    जैतून के तेल में कॉफी मिलाकर बालों पर लगाएं। यह मास्क बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है।

    कॉफी से बनने वाले ये हेयर मास्क, बालों के लिए एक किफायती, प्राकृतिक और प्रभावी विकल्प हैं। इन्हें हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करके आप स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बाल पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शैंपू से Hair Wash के बाद भी नहीं आती 'क्लीन' वाली फील, तो इन 5 घरेलू चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल