Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैंपू से Hair Wash के बाद भी नहीं आती 'क्लीन' वाली फील, तो इन 5 घरेलू चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 07:36 AM (IST)

    बालों की देखभाल के लिए शैंपू का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी शैंपू बालों की गहराई से सफाई नहीं कर पाते? हफ्ते में तीन बार या रोजाना बाल धोना एक आदत है लेकिन अगर शैंपू सही न हो तो बालों की असली सफाई नहीं हो पाती। ऐसे में आप यहां बताई 5 घरेलू चीजों (DIY Hair Cleansers) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    हेयर वॉश के लिए करें 5 Natural Cleansers का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। DIY Hair Cleansers: क्या आपने कभी शैंपू से बालों को धोने के बाद भी यह महसूस किया है कि आपके बाल अभी भी चिपचिपे या गंदे लग रहे हैं? यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि आपका हेयर टाइप, आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शैम्पू, या आपके स्कैल्प की कंडीशन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इस समस्या से परेशान हैं और महंगे महंगे प्रोडक्ट्स में पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों (How To Clean Hair Naturally) के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शैंपू की जगह यूज कर सकते हैं और बालों की सफाई के साथ-साथ इन्हें हेल्दी और सॉफ्ट भी बना सकते हैं। आइए जानें।

    शैंपू की जगह इन 5 चीजों से करें हेयर वॉश

    दही

    दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो बालों को साफ करने और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करता है। दही को बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद आपको शैंपू करने की जरूरत नहीं है, आप इन्हें सादे पानी से धोकर अपना बाकी हेयर केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं।

    एलोवेरा

    एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। यह बालों को साफ करने और उन्हें पोषण देने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को बालों में लगाएं और कुछ देर छोड़ने के बाद पानी से सिर धो लें।

    यह भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ और मजबूती बढ़ाने के लिए इन तरीकों से करें नारियल के दूध का इस्तेमाल

    सेब का सिरका

    सेब का सिरका बालों की पीएच को बैलेंस करने में मदद करता है और खोपड़ी को साफ करता है। सेब के सिरके को पानी में मिलाएं और इसे बालों में लगाएं। इसे भी आपको कम से कम 15-20 मिनट तक बालों पर लगाकर रखना होगा और उसके कुछ देर बाद हेयर वॉश करना होगा।

    नींबू का रस

    नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो बालों को साफ करने और उन्हें शाइनी बनाने में मदद करता है। नींबू के रस को पानी में मिलाएं और इसे बालों में लगाएं। इसे भी आप कुछ देर के लिए बालों में छोड़ दें और फिर पानी से हेयर वॉश कर लें।

    मुल्तानी मिट्टी

    मुल्तानी मिट्टी बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती है और उन्हें साफ करती है। मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाएं। इसे अप्लाई करने के कम से कम 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें।

    यह भी पढ़ें- बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाती है लकड़ी की कंघी, रोजाना इस्तेमाल से आपको भी नजर आने लगेंगे बदलाव