Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में Kumkumadi Oil से मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 02:35 PM (IST)

    सर्दियों में अगर आप भी रूखी और बेजान त्वचा से तंग आ गए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कि इस मौसम में कुमकुमादि तेल (Kumkumadi Oil) का इस्तेमाल आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है और इसके घर पर बनाने के लिए (How To Make Kumkumadi Oil At Home) आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

    Hero Image
    सर्दियों में मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा, बस इस तरह करें Kumkumadi Oil का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How To Make Kumkumadi Oil At Home: क्या आप जानते हैं कि कुछ तेल ऐसे हैं, जिनमें स्किन को हेल्दी रखने की खास क्षमता होती है। जी हां, ये तेल न सिर्फ त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं बल्कि स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं जैसे रूखापन, बेजान त्वचा, डेड स्किन, टैनिंग और दाग-धब्बे को भी दूर करते हैं। इनमें से एक बेहद प्रभावी तेल है कुमकुमादि तेल। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना यह तेल त्वचा की देखभाल के लिए एक घरेलू उपाय है। कुमकुमादि तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा की अशुद्धियों, फोड़े-फुंसियों से लड़ने में मदद करते हैं। आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान तरीकों से कुमकुमादि तेल बनाकर (Kumkumadi Oil Recipe) इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमकुमादि तेल बनाने के लिए सामग्री

    • केसर: केसर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को नुकसान से बचाते हैं।
    • चंदन: चंदन त्वचा को शांत करता है और सूजन को कम करता है।
    • दूध: दूध केसर के गुणों को बढ़ाने में मदद करता है।
    • मुलेठी: मुलेठी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।
    • खस: खस स्किन को ठंडा रखता है और स्किन इरिटेशन को भी कम करता है।
    • बादाम का तेल: त्वचा को पोषण देने के लिहाज से बादाम का तेल भी फायदेमंद है और यह सर्दियों में स्किन को मुलायम भी बनाता है।
    • तिल का तेल: तिल का तेल त्वचा को इन्फेक्शन से बचाता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार, तो घर पर बनाएं 5 तरह के नेचुरल टोनर

    कुमकुमादि तेल बनाने की विधि

    • सबसे पहले केसर की पत्तियों को एक चम्मच गर्म दूध में भिगो दें। इसे 15-20 मिनट के लिए रख दें जिससे केसर के गुण दूध में आ जाएं।
    • ऐसा करने पर आप देखेंगे कि दूध का रंग बदलने लगेगा।
    • अब ऐसे में, चंदन, मुलेठी और खस को एक साथ पीसकर पाउडर बना लें।
    • फिर एक बर्तन में पीसा हुआ पाउडर, केसर वाला दूध, बादाम का तेल और तिल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • इस मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कि यह अच्छी तरह से मिक्स न हो जाए।
    • बस तैयार है आपका कुमकुमादि तेल। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे एक कांच की बोतल में भर लें।

    कैसे करें कुमकुमादि तेल का इस्तेमाल

    • रात को सोने से पहले चेहरे पर थोड़ा सा कुमकुमादि तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
    • आप इसे दिन में भी लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि धूप में निकलने से पहले इसे लगाना चाहिए।
    • कुमकुमादि तेल को आप अपनी पसंद के किसी भी फेस पैक में भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कुमकुमादि तेल के फायदे

    • स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
    • त्वचा को पोषण देता है।
    • स्किन को मुलायम बनाता है।
    • झुर्रियों को कम करता है।
    • त्वचा की रंगत को निखारता है।
    • स्किन की समस्याओं जैसे कि मुहांसे, दाग-धब्बे आदि को दूर करता है।
    • आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करता है।

    यह भी पढ़ें- गुलाब जल और फिटकरी से मिलेगी Healthy Glowing Skin, दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें यूज

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।