Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंडल नहीं होती हर Footwear, यहां जानें महिलाओं के लिए बने अलग-अलग फुटवियर के नाम

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:23 AM (IST)

    बाजार में महिलाओं के लिए कई तरह के फुटवियर (Types of Footwear for Women) मिलते हैं जो अलग-अलग मौकों और ड्रेसेज के साथ पहनने के लिए बनी हैं। सही फुटवियर न हो तो पूरा लुक अटपटा लगता है। इसलिए फुटवियर की सही जानकारी होना जरूरी है। आइए जानें महिलाओं के लिए बने तरह-तरह के फुटवियर और उन्हें कब पहनना चाहिए।

    Hero Image
    अलग-अलग मौकों के लिए बनी हैं अलग-अलग फुटवियर (Picture Courtesy: Pinterest)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ladies Footwear Guide: अक्सर हम तैयार होते वक्त अपने पैरों पर ध्यान कम देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किस ओकेजन के लिए कौन-सी फुटवियर (Types of Women's Footwear) पहन रही हैं, इससे आपका लुक बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है। दरअसल, फुटवियर सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं है, बल्कि यह आपके ओवरऑल लुक को कंप्लीट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आपकी पर्सनालिटी को एक नया डाइमेंशन देती है, जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं। महिलाओं के लिए मार्केट में कई तरह के फुटवियर (Ladies Sandals Types) मिलते हैं, जिनमें से हर एक का अपना स्टाइल, कम्फर्ट और ऑक्केशन होता है। आइए जानते हैं महिलाओं के कुछ पॉपुलर फुटवियर के बारे में।

    सैंडल्स (Sandals)

    सैंडल्स गर्मियों का सबसे फेवरिट फुटवियर है। यह हल्के, एयरिएटेड और कई डिजाइन्स में आते हैं, जैसे फ्लैट सैंडल्स, बीच सैंडल्स या ज्वेलरी वाले सैंडल्स। ये कैजुअल आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगते हैं और पैरों को ठंडा रखते हैं।

    वेजेस (Wedges)

    वेजेस हील्स का कम्फर्टेबल वर्जन है। इनमें सोल पूरी तरह से भरी होती है, जिससे चलने में आसानी होती है। ये समर पार्टीज, डेट्स या ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं।

    यह भी पढ़ें: मिनटों में चमक उठेंगे गंदे से गंदे White Shoes, 5 ट्रिक्स से मिलेगी ऐसी सफेदी; जैसे आज ही खरीदे हों

    हील्स (Heels)

    हील्स एलिगेंस और कॉन्फिडेंस का सिंबल हैं। ये कई हाइट्स में आते हैं, जैसे स्टिलेटो, ब्लॉक हील और किटन हील। हील्स पार्टीज, वेडिंग्स और फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट होते हैं, लेकिन लंबे समय तक पहनने में थोड़ा दर्दनाक हो सकता है।

    बूट्स (Boots)

    बूट्स विंटर सीजन की सबसे हॉट चॉइस होते हैं। ये एंकल बूट्स, नी-हाई बूट्स या थाई-हाई बूट्स के फॉर्म में आते हैं। लेदर, सूट और डेनिम के साथ ये कूल और असेंबल्ड लुक देते हैं।

    पंप्स (Pumps)

    पंप्स क्लासिक और सॉफिस्टिकेटेड फुटवियर हैं, जो ज्यादातर फॉर्मल ऑक्केशन्स पर पहने जाते हैं। ये बिना किसी स्ट्रैप के होते हैं और लो-हील या हाई-हील में मिलते हैं।

    फ्लिप-फ्लॉप्स (Flip-Flops)

    फ्लिप-फ्लॉप्स सबसे कैजुअल और आरामदायक फुटवियर हैं। ये बाथरूम, बीच या घर के आसपास पहनने के लिए परफेक्ट हैं। हालांकि, लंबे समय तक चलने के लिए ये सपोर्टिव नहीं होते।

    लोफर्स (Loafers)

    लोफर्स कम्फर्ट और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं। ये बिना लेस के होते हैं और ऑफिस वियर या कैजुअल आउटिंग्स के लिए बेस्ट हैं।

    एस्पाड्रिले (Espadrilles)

    एस्पाड्रिले समर-फ्रेंडली शूज हैं, जो कैनवास या कपड़े के बने होते हैं। ये हल्के और ट्रेंडी होते हैं, जो ड्रेसेस और शॉर्ट्स के साथ अच्छे लगते हैं।

    क्लॉग्स (Clogs)

    क्लॉग्स वुडन सोल या रबर के बने होते हैं। पहले ये खेतों या फैक्टरी में काम करने वाले लोग पहना करते थे, क्योंकि इनसे पैरों को सुरक्षा मिलती है। लेकिन अब क्लॉग्स स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं।

    म्यूल्स (Mules)

    म्यूल्स बैकलेस शूज होते हैं, जो स्लिप-ऑन स्टाइल में आते हैं। ये फ्लैट या हील्ड दोनों तरह के होते हैं और कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

    हर ऑक्केशन और मौसम के हिसाब से अलग-अलग फुटवियर चुनकर आप अपने स्टाइल को और भी निखार सकती हैं। हालांकि, सही फुटवियर चुनते समय कम्फर्ट और स्टाइल दोनों का ध्यान रखना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: बनी तो थी पुरुषों के लिए, फिर कैसे महिलाओं के फैशन का हिस्सा बन गईं Heels?

    comedy show banner
    comedy show banner