Karwa Chauth 2023: इस करवा चौथ पर दिखना चाहती हैं कुछ अलग, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट्स
Karwa Chauth 2023 सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। यह त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बहुत ही खास होता है। इस द ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार को दर्शाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं। इस व्रत को बहुत सारी कुंवारी लड़कियां भी अच्छा वर पाने के लिए करती हैं। महिलाएं कुछ दिनों पहले से ही इस त्योहार की तैयारी शुरू कर देती हैं।
कपड़े खरीदने से लेकर मनमर्जी स्टाइल में सिलवाने तक और खुद को फिट रखने, हेयर स्टाईल, मेहंदी आदि सभी बातों के बारे में पहले से ही तैयारी कर लेती हैं। सभी यही चाहती हैं कि इस बार उन्हें कुछ नए स्टाइल में रहना है।
इतना ही नहीं, अब तो बहुत सारे हसबैंड भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं और फिर रात में चंद्रोदय होने पर दोनों एक दूसरे को पानी पिलाकर व्रत खोलते हैं। ऐसे में महिलाओं का खूबसूरत दिखना तो बनता ही है, तो करवा चौथ पर कुछ अलग दिखने के लिए आपको शानदार आउटफिट्स के बारे में बताते हैं।
इस करवा चौथ खुद को करें वेस्टर्न लुक में तैयार
ट्रेडिशनल लुक में रहना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन हर बार एक ही लुक त्योहार को बोरिंग बना सकता है। ऐसे में खुद के लिए करें कुछ नया आपको होगा फील गुड।
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ पर रीक्रिएट करें इन बॉलीवुड हसीनाओं के स्टाइलिश लुक्स, नजर आएंगी बेहद खूबसूरत
लॉन्ग स्कर्ट के साथ लॉन्ग जैकेट
इस करवा चौथ आप लॉन्ग स्कर्ट टॉप ट्राई कीजिए। आप सबसे स्टाइलिश लुक में नजर आएंगी, साथ ही आप हल्का मेकअप करें और बालों को खुला रखें । इसमें आप बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली हैं।
क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट
अब तो क्रॉप टॉप एवरग्रीन Women Wear हो चुका है। इसे तो सभी उम्र की महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। इस बार करवा चौथ पj इसे किसी स्टाइलिश स्कर्ट के साथ ट्राई कीजिए, साथ में हैवी ज्वेलरी कैरी करें। सच में आप बहुत ही प्यारी लगने वाली हैं। इतना ही नहीं आप मॉर्डन भी लगेंगी।
वी नेक लॉन्ग गाउन
आजकल के ट्रेंड में लॉन्ग गाउन बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसे कैरी करके भी आप फैशनेबल और स्टाइलिश लुक ले सकती हैं। इसमें भी आप बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली हैं।
प्लाजो के साथ श्रग पहनें
स्टाइलिश दिखने के लिए आप प्लाजो के साथ ऊपर टॉप और श्रग को कैरी कर सकते हैं। यह लुक आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आपको मॉर्डन लुक भी देगा।
को-ऑर्ड सेट
स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी है को-ऑर्ड सेट। आप इस भी करवा चौथ पर ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साड़ी में चाहिए शिल्पा, मलाइका जैसा लुक, तो इसे बांधते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Pic Credit: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।