Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारियल तेल में मिला लें बस 3 चीजें, मिलेंगे ऐसे लंबे और घने बाल कि मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

    Updated: Sat, 03 May 2025 08:37 PM (IST)

    लंबे और घने बाल कौन नहीं चाहता। खासकर लड़कियां अक्सर अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई उपाय अपनाती हैं। अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं और लंबे-घने बाल करना चाहती हैं तो नारियल के तेल में बस 3 चीजें मिलाकर लगा लें। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये तेल और कैसे करें इस्तेमाल।

    Hero Image
    लंबे बालों के लिए नारियल तेल में मिलाएं ये चीजें (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे लंबे-घने और खूबसूरत बालों की ख्वाहिश न हो। हर कोई खासकर लड़कियां जरूर यह चाहती हैं कि उन्हें लंबे-घने बाल मिले और उसके बाल जल्दी बड़े हो जाए। हालांकि, बदलती लाइफस्टाइल और खानपान में हुई लापरवाही अक्सर इस सपने को पूरा नहीं होने देती है। ऐसे आप दादी-नानी के बताए कुछ नुस्खों और उपायों की मदद से अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जो लंबे-घने और मजबूत बाल चाहते हैं, तो आज से ही नारियल तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। अब अगर आप यह कहेंगे कि आप पहले से ही इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बता दें कि आपको नारियल तेल में तीन चीजें मिलाकर इसका इस्तेमाल करना होगा। इससे सिर्फ बाल लंबे नहीं होंगे, बल्कि बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर होंगी। आइए जानते हैं कैसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल-

    यह भी पढ़ें-  क्या गर्मी में भी जरूरी है बालों में तेल लगाना या बिना ऑयलिंग के भी चल जाएगा काम, जानें एक्सपर्ट की राय

    नारियल तेल में मिलाएं ये चीजें

    अपने बालों लंबा-घना और मजबूत बनाने के लिए आपको नारियल तेल में बस तीन चीजें कढ़ी पत्ता, प्याज का रस, मेथी मिलाना होगा। इसके बाद इसे तेल को बाल में लगाने से फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये तेल-

    सामग्री

    • एक कप नारियल तेल
    • 8-10 करी पत्ता
    • एक प्याज का रस
    • एक छोटा चम्मच मेथी दाना

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले नारियल तेल को गर्म करने के लिए एक कटोरे में डालें।
    • फिर इसमें मेथी, कटा हुआ प्याज, कढ़ी पत्ता भी डालें और इसे पकाएं।
    • यह तेल उबलने लगेगा, तो इसका रंग बदलने लगेगा।
    • जब रंग बदलने लगे, तो अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा कर लें।
    • अब छन्नी से इसे छान लें और एक कंटेनर में डालकर रख दें।

    कैसे इस्तेमाल करें नारियल का यह तेल

    • इस तैयार तेल से अपने बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर मालिश करें।
    • तेल लगाने के बाद इसे दो से तीन घंटे बालों में लगा रहने दें।
    • फिर किसी माइल्ड हर्बल शैम्पू से बालों को अच्छे से धो लें।
    • बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

    तेल के फायदे

    • इस तेल की मालिश से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।
    • साथ ही यह बालों को जड़ मजबूत बनाएगा, जिससे बाल गिरेंगे नहीं।
    • लगातार इस्तेमाल से आपके बाल घने, मजबूत होंगे।
    • साथ ही यह बालों की ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा।

    यह भी पढ़ें-  बालों से आती पसीने की बदबू कर रही है शर्मिंदा, तो ये 3 तरीके देंगे खूबसूरत और महकते बाल