Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नारियल तेल में मिलाएं ये 5 जादुई चीजें, मिलेगी ऐसी दमकती त्वचा कि बेस्टफ्रेंड को भी होने लगेगी जलन

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:13 PM (IST)

    नारियल तेल सदियों से स्किन केयर का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में अगर इसमें कुछ खास चीजें मिलाकर रात में चेहरे पर लगाई जाए तो इसके फायदे दोगुने हो जाते है। इसे रातभर इसे लगाकर रखने से स्किन को डीप नरिशमेंट मिलता है जिसकी वजह से अगली सुबह आपको मिलती है खिली-खिली और फ्रेश स्किन। आइए जानते हैं स्किन केयर के लिए कैसे करें कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल।

    Hero Image
    रात में नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नारियल तेल अपने नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से ये स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ये स्किन को डीप नरिशमेंट देता है, स्किन ड्राइनेस को दूर करता है और स्किन में नेचुरल चमक लाने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर इसमें कुछ अन्य नेचुरल चीजें मिलाई जाएं और इसे रात में लगाया जाए, तो इसके चमत्कारी फायदे देखने को मिल सकते हैं। आइए जानें नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाने से इसे और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है-

    एलोवेरा जेल के साथ

    एलोवेरा में सूदिंग और हाइड्रेटिंग गुण पाया जाता है। इसलिए एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे रात में चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और नमी बनाए रखता है। इसके नियमित उपयोग से स्किन ग्लो करने लगती है।

    यह भी पढ़ें-  रात को फेस पर लगाकर सोएं फिटकरी, दाग-धब्बे होंगे दूर और चेहरे पर लौट आएगा खोया नूर

    शहद के साथ

    शहद त्वचा को पोषण देने और नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और ग्लो को बढ़ाता है।

    हल्दी के साथ

    हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और स्किन ब्राइटनिंग का गुण पाया जाता है। एक चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें। ये स्किन के दाग-धब्बे कम करता है और स्किन में नेचुरल निखार लाता है।

    विटामिन ई तेल के साथ

    विटामिन ई त्वचा को रिपेयर और रीजुवेनेट करता है। एक चम्मच नारियल तेल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं।इसे रातभर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।यह त्वचा की झुर्रियों को कम करता है।

    गुलाब जल के साथ

    गुलाब जल त्वचा को टोन और फ्रेश रखने में मदद करता है।नारियल तेल में कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाएं।इसे चेहरे पर लगाकर हल्की मसाज करें।यह स्किन को रिफ्रेश करता है और इसमें नेचुरल ग्लो लाता है।

    नारियल तेल के साथ इन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को अंदरूनी पोषण मिलता है। इसके साथ ही रात में इसका उपयोग स्किन को रिलैक्स और रिपेयर करता है, जिससे सुबह आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट नजर आती है। इसलिए इसे अपनी रूटीन में शामिल करें और फर्क महसूस करें।

    यह भी पढ़ें-  कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह बनाएं Rice Water टोनर, मिट जाएंगे चेहरे के सभी दाग-धब्बे!