Jasmine Flower For Skin: स्किन के लिए वरदान है चमेली का फूल, इस तरह करें इस्तेमाल
Jasmine Flower For Skin चमेली के फूल को रात की रानी भी कहा जाता है। इस फूल का रंग सफेद होता है। इसकी खुशबू भी काफी अच्छी होती है। यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं कम करने में कारगर है। आप इसका फेस पैक घर पर ही बना सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से फाइन लाइंस झुर्रियां मुंहासे आदि से छुटकारा पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Jasmine Flower Benefits For Skin: चमेली के फूल की खुशबू बेहद मनमोहक होती है। यह सुगंधित होने के साथ कई गुणों से भरपूर होती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। जो स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में कारगर है। इस फूल के इस्तेमाल से आप घर पर ही फेस पैक बना सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की लालिमा और सूजन को कम हो सकती हेै। आइए जानते चमेली के फूल स्किन के लिए कैसे गुणकारी है और इसका फेस पैक कैसे बनाएं।
स्किन के लिए चमेली के फूल के ये हैं फायदे
- चमेली के फूल में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। आप अपनी स्किन केयर रूटीन में ऐसी क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें, जिनमें चमेली के अर्क मौजूद हो। इससे स्किन हाइड्रेट रहता है।
- बढ़ती उम्र में अक्सर झुर्रियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप चमेली के फूलों का उपयोग कर चेहरे के फाइन लाइंस और झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।
- चमेली के फूल में एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं। जो एक्ने की समस्या को कम करने में कारगर है।
- जिन लोगों को डार्क सर्कल की समस्या है, उनके लिए चमेली का फूल किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए आप चेहरे पर चमेली का फेस पैक लगा सकते हैं, जिससे आपको डार्क सर्कल की समस्या से राहत मिल सकती है।
- स्किन को चमकदार बनाने के लिए आपके लिए चमेली का फूल मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए चमेली के फूल का पेस्ट बना लें, इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों से कम हो रही है आपकी खूबसूरती, तो स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें
इस तरह बनाएं चमेली का फेस पैक
सामग्री
चमेली का फूल, एक-दो चम्मच कच्चा दूध, गुलाब जल, कॉफी
बनाने की विधि
चमेली के फूल का पेस्ट बनाएं, इसमें कच्चा दूध मिला दें। इस मिश्रण में गुलाब जल भी मिलाएं। इन सामग्री को अच्छी तरह मिला दें। अब इस पैके को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बान पानी से वॉश कर लें।
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: हेयर फॉल से हैं परेशान, तो इन 6 तरह के बीजों को अपनी डाइट में करें शामिल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy:Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।