Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, त्वचा में आएगा एक्स्ट्रा निखार

    By Pravin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 07:01 PM (IST)

    हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो विटामिन-सी की कमी से इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाती है। साथ ही चेहरे की झाइयां भी होती हैं। इसके लिए डाइट में विटामिन-सी युक्त चीजों को जरूर शामिल करें। विटामिन-सी खट्टे फलों और सब्जियों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

    Hero Image
    चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, त्वचा में आएगा एक्स्ट्रा निखार

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खराब जीवनशैली, गलत खानपान, हार्मोनल असंतुलन और तनाव के चलते चेहरे से संबंधित कई प्रकार की परेशानियां होती हैं। खासकर, तनाव से चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है। इससे कील, मुहांसे और झाइयां आने लगते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो स्वस्थ रहने और सुंदर दिखने के लिए रोजाना संतुलित आहार अवश्य लें। संतुलित आहार में सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इनमें किसी एक चीज की कमी से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इनमें विटामिन- बी9, 12, सी, डी, फॉलिक एसिड की कमी के चलते चेहरे की झाइयां होती हैं। इसके लिए संतुलित आहार लें। साथ ही चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-सी

    हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो विटामिन-सी की कमी से इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाती है। साथ ही चेहरे की झाइयां भी होती हैं। इसके लिए डाइट में विटामिन-सी युक्त चीजों को जरूर शामिल करें। विटामिन-सी खट्टे फलों और सब्जियों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आप केले, नींबू, संतरे, अंगूर, अमरूद आदि चीजों का रोजाना सेवन करें। इससे चेहरे की झाइयों से निजात मिलता है।

    विटामिन-12

    विटामिन-12 की कमी से भी चेहरे की झाइयां होती हैं। इस कमी को डाइट में दूध, दही, पनीर और हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। इससे चेहरे की झाइयां की समस्या दूर हो जाती है।

    विटामिन-डी

    विटामिन-डी की कमी से भी चेहरे की झाइयां होती हैं। इससे निजात पाने के लिए रोजाना सुबह में धूप में बैठें। साथ ही डेयरी उत्पादों यानी दूध, दही, मीट-मछली आदि चीजों को जरूर शामिल करें।

    विटामिन-बी9

    हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खून की कमी से भी चेहरे पर झाइयां होती हैं। इसके लिए आयरन युक्त चीजों को जरूर शामिल करें। आप डाइट में हरी सब्जियां, सूखे मेवे, मटर, अंडा आदि चीजें जरूर खाएं।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।