Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्ट्रीट स्टाइल फैशन में दिखीं Anushka Sharma, जानें उनके लुक की कीमत!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 04:00 PM (IST)

    अनुष्का का फिल्मों से अलग क्लॉज़ेट सिर्फ अलग-अलग तरह की टी-शर्ट्स बड़ी शर्ट्स जॉगर पैंट्स ढीली डेनिम्स स्नीकर्स और बैग्ज़ हैं। हाल ही में उन्हें सुपरक ...और पढ़ें

    स्ट्रीट स्टाइल फैशन में दिखीं Anushka Sharma, जानें उनके लुक की कीमत!

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Anushka Sharma Airport Fashion: अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक ऐसी फैशनिस्टा हैं, जो चाहे कुटोर गाउन में पहुंचे या फिर बैगी स्वेटशर्ट में स्पॉट की जाएं, हमेशा स्टाइल और ट्रेंड में दिखती हैं। फिल्म इंडस्ट्री की इस डीवा का फिल्मों से अलग क्लॉज़ेट सिर्फ अलग-अलग तरह की टी-शर्ट्स, बड़ी शर्ट्स, जॉगर पैंट्स, ढीली डेनिम्स, स्नीकर्स और बैग्ज़ हैं। खासकर हाल ही में अनुष्का जिस लुक में नज़र आईं थीं, वह फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा को हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान ये खूबसूरत एक्ट्रेस हाई-एंड स्ट्रीट स्टाइल को मुंबई की सड़कों तक ले आईं। फिल्म 'ज़ीरो' की एक्ट्रेस ने ब्रैंड बैलेनसिआगा की बड़ी टीशर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 495 डॉलर्स है यानी 36,432 रुपए।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #anushkasharma clicked at Airport . #airportdiaries #airportspotting #yogenshah @yogenshah_s

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

    उन्होंने इस डार्क ग्रे रंग की टीशर्ट को बैगी डेनिम के साथ स्टाइल किया था। इस पूरे आउटफिट को स्ट्रीट स्टाइल बनाने के लिए अनुष्का ने इसके साथ सफेद स्नीकर्स और ग्रे-वाइट रंग के मोज़े पहने थे।

    अनुष्का ने इस लुक के साथ सनग्लासेज़ और लुई विटॉन का मिल्टी पोशेबैग को स्टाइल किया था। लुई विटॉन के इस ट्रेंडी बैग की कीमत करीब 1,770 यूएस डॉलर्स है, यानी ये भारतीय रुपए में एक लाख 30 हज़ार और 272 रुपए का है। उनका ये कम्फी लुक सभी को पसंद आया। 

    अनुष्का शर्मा की फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी अहम रोल में दिखे थे। साल 2018 में आई 'ज़ीरो' फैन्स को इम्प्रेस करने में सफल नहीं रही। वहीं, अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह आजकल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पेसर झूलन गोस्वामी पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।