Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fashion & Beauty Tips: मौका कोई भी हो अगर आपको नजर आना है खूबसूरत और स्टाइलिश, तो जान लें इसके सीक्रेट्स

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 02:50 PM (IST)

    Fashion Beauty Tips महिलाओं की कोशिश होती है हर एक मौके पर खूबसूरत नजर आने की लेकिन इसके लिए सिर्फ महंगे कपड़े खरीद लेना हेयर स्टाइलिंग और मेकअप कर लेना काफी नहीं कुछ और भी चीज़ें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। आज के लेख में हम ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स के बारे में जानने वाले हैं।

    Hero Image
    Fashion & Beauty Tips: खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने के सीक्रेट टिप्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पार्टी हो, नॉर्मल फ्रेंडस के साथ आउटिंग या फिर वेडिंग, महिलाएं हर एक मौके पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए सिर्फ महंगे कपड़ों पर खर्च करने से ही बात नहीं बनने वाली और भी कई चीज़ें होती हैं। इसमें और भी कई दूसरी चीज़ें जरूरी हैं। अगर आपको भी रहना है अप-टू-डेट, तो जान लें इसके ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - बेल्ट हर मौसम की ड्रेस में अट्रैक्टिव बनाते हैं। लैदर और फैब्रिक की बेल्ट ड्रेस में आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाती है।

    - मस्कारा आई मेकअप का बहुत ही जरूरी पार्ट है। अगर आप किसी पार्टी या इवेंट में आई मेकअप नहीं करना चाहती, तो मस्कारा लगाकर भी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। मस्कारा हमेशा नीचे से ऊपर की ओर अप्लाई करें।

    - टैटू बनवाने की सोच रही हैं, तो स्किन की सेंसिटिविटी चेक करवा लें। वैसे लुक को मॉडर्न टच देने के लिए आप स्टिकर टैटू भी बनवा सकती हैं। टैटू बनवा रही हैं, तो वहां सरसों का तेल या क्रीम लगाकर बनवाएं।

    - पहली बार हेयर कट करवा रही हैं, तो थोड़ी रिसर्च कर लें कि आपके फेस कट के हिसाब से किस तरह का लुक आप पर जंचेगा। देखादेखी हेयर कट करवाने की गलती न करें।

    - शादी के लिए रेडी हो रही हैं, पार्टी या फिर किसी डे आउटिंग के लिए। मेकअप आपकी स्किन टोन के अनुसार होना चाहिए। वैसे आजकल लाइट या न्यूड मेकअप ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

    - पार्टी के लिए मेकअप करते वक्त अपने खास फीचर को हाइलाइट करें। जिसके लिए कॉन्ट्योरिंग का इस्तेमाल करें।

    - नेचुरल लुक चाहिए, तो बिना मेकअप के कहीं निकलें। सिर्फ फाउंडेशन और ब्लशर से भी आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

    - क्लासी लुक चाहिए, तो व्हाइट कलर के आउटफिट्स अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। व्हाइट शर्ट हो, मिनी या मैक्सी ड्रेस हो या फिर कुर्ता। हर एक में ये कलर हिट एंड फिट है।

    ये भी पढ़ेंः- रिंकल्स, पिंपल्स के साथ चेहरे को दाग-धब्बे भी दूर करते हैं ये 3 ड्राई फ्रूट्स फेस पैक्स

    Pic credit- freepik