Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dry Fruit Skin Care: रिंकल्स, पिंपल्स के साथ चेहरे को दाग-धब्बे भी दूर करते हैं ये 3 ड्राई फ्रूट्स फेस पैक्स

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:07 AM (IST)

    Dry Fruit Skin Care ड्राई फ्रूट्स को खाने से तो शरीर को कई सारे फायदे मिलते ही हैं लेकिन अगर आप इन्हें स्किन केयर में शामिल करती हैं जो आपके चेहरे की चमक भी बढ़ती है। साथ ही बढ़ती उम्र के असर को कम करने में मदद मिलती है और तो और चेहरे के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है।

    Hero Image
    Dry Fruit Skin Care: स्किन केयर में ऐसे करें डाई फ्रूट्स को शामिल

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dry Fruit Skin Care: ड्राई फ्रूटस का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। सर्दियों में तो खासतौर से इसे खाना चाहिए क्योंकि ये बॉडी को गर्माहट भी देते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं ये हमारी स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर करते हैं? जी हां कुछ खास ड्राई फ्रूट्स को आप स्किन केयर में शामिल कर त्वचा की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। ये ड्राई फ्रूट्स स्किन को नौरिश व रिपेयर करने का काम करते हैं साथ ही स्किन को यंग भी रखते हैं। यहां तक कि इनसे डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद मिलती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशमिश

    किशमिश, अंगूर का ही सूखा हुआ रूप है और अंगूर में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सूखने के बाद इनमें पानी की मात्रा कम हो जाती है। स्किन का ग्लो बढ़ाने, उसे जवां रखने के लिए हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। किशमिश से बना फेस पैक आएगा आपके बहुत काम। इसके लिए 6-7 किशमिश को मैश कर लें। इसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं। पेस्ट गाढ़ा ही होना चाहिए जिससे इसे लगाना आसान हो। चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट रखें और नॉर्मल पानी से धो लें। स्किन पर अलग ही ग्लो नजर आएगा।

    अखरोट

    वॉलनट का इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कर सकती हैं। वैसे तो मार्केट में इसके स्क्रब्स अवेलेबल हैं, लेकिन आप घर पर भी आसानी से इसे बना सकती हैं। अखरोट विटामिन बी से भरपूर होते हैं, जो डेड स्किन, फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट्स से निपटने में बेहद कारगर होते हैं। इसका पैक बनाने के लिए 5 से 6 वॉलट्स को अच्छी तरह से क्रश कर लें या फिर मिक्सी में पीस लें। इस पाउडर में शहद मिक्स करें। पेस्ट को लगभग 15 मिनट तक लगाकर रखें फिर धो लें। रिजल्ट आपको तुरंत ही देखने को मिलेगा।

    बादाम

    बादाम स्किन और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद ड्राई फ्रूट है। विटामिन ई की मात्रा लिए हुए बादाम चेहरे की चमक और इलास्टिसिटी बढ़ाता है। बढ़ती उम्र के असर को कम करता है। बादाम का फेस पैक बनाने के लिए 4 से 5 बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे अच्छी तरह मैश करें साथ ही इसमें केला भी मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर कम से कम 15 मिनट लगाकर रखें फिर उसकी मसाज करें। उसके बाद धो लें।

     

    ये भी पढ़ेंः- सर्दियों के सुपरफूड्स जिन्हें खाने से स्किन रहती है जवां और मिलता है दाग-धब्बों से छुटकारा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner