Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turmeric and Cream Pack for Dry Skin: ड्राई स्किन के लिए क्रीम, चंदन और हल्दी का फेस पैक लगाइए, जानिए रेसिपी

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 11:25 PM (IST)

    Turmeric and Cream Pack for Dry Skin स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए क्रीम बेसन और हल्दी का पैक लगाइए। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर ऐसा मसाला है जो स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण स्किन की समस्याओं से निजात दिलाते हैं।

    Hero Image
    क्रीम के साथ हल्दी का सेवन करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। ड्राई स्किन के लोगों को हर मौसम में परेशानी होती है। ऐसी स्किन को ना सिर्फ सर्दी में मॉइशचराइज और हाइड्रेट करने की जरूरत होती है, बल्कि तेज गर्मी में भी होती है। ऐसी स्किन के लिए हम आपको एक खास पैक के बारे में बताते हैं जो आपकी स्किन का बेस्ट सॉल्यूशन है। स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए आप क्रीम, बेसन, और हल्दी का पैक लगाइए। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर ऐसा मसाला है जो स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण स्किन की समस्याओं से निजात दिलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रीम के गुण:

    क्रीम के साथ हल्दी का सेवन करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है, साथ ही स्किन पर ग्लों भी नज़र आता है। मलाई स्किन को नमी देती है और ड्राईनेस कम करती है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा किया जा सकता है।

    चंदन के गुण:

    पैक में इस्तेमाल होने वाला चंदन पाउडर कई मिनरल्स से भरपूर होता है जो ड्राई स्किन का बेस्ट ट्रीटमेंट है। यह ड्राई स्किन पर एक्सफोलिएटर के रूप में भी काम करता है।

    बादाम:

    इस पैक में बादाम का तेल स्किन की गंदगी को बाहर निकालता है,साथ ही डेड स्किन से भी छुटकारा दिलाता है।

    आइए जानते हैं कि इस पैक को कैसे तैयार करें।

    ड्राई स्किन के लिए हल्दी, क्रीम, चंदन और बादाम के तेल का पैक

    सामग्री :

    • एक चम्मच दूध की मलाई
    • दो चम्मच बेसन
    • एक चुटकी हल्दी
    • एक चम्मच हल्दी पाउडर
    • एक चम्मच चंदन पाउडर
    • एक चम्मच बादाम का तेल

    कैसे तैयार करें पैक

    • हल्दी, चंदन और क्रीम को एक साथ मिलाएं। अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप बादाम का तेल मिलाएं वरना नहीं मिलाएं।
    • इस पेस्ट को आसानी से चम्मच से मिक्स करें और तब तक चलाएं जब तक यह चिकना हो जाएं। याद रखें इसमें गुठली नहीं बनें।

    पेस्ट को स्किन पर कैसे करें इस्तेमाल

    • पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छी तरह से लगाएं।
    • इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सुखाएं, और गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें।
    • चेहरा वॉश करने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोछें।
    • चेहरा का पानी सूखने के बाद चेहरे पर माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार कर सकती है।