आपको भी चाहिए काले, लंबे और घने बाल, तो खाने-पीने की इन 8 चीजों से आज ही बना लें दूरी
काले लंबे और घने बाल हर किसी का सपना होते हैं। बालों की खूबसूरती न सिर्फ आपकी शख्सियत को निखारती है बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाती है लेकिन गलत खान-पान (Unhealthy Foods) की वजह से बालों की समस्याएं जैसे बालों का झड़ना रूसी बालों का कमजोर होना आदि आम हो गई हैं। आइए जानें ऐसी 8 चीजें (Foods That Damage Hair) बालों को बेजान करने का काम करती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods That Damage Hair: आपकी डाइट का सीधा असर आपकी हेयर हेल्थ पर पड़ता है। कुछ फूड आइटम्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, जबकि कुछ चीजें बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल काले, लंबे और घने हों तो आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करने होंगे। आइए जानते हैं उन 8 फूड आइटम्स (Foods To Avoid For Healthy Hair) के बारे में जिनसे आपको दूरी बनानी चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल काले, लंबे और घने हों।
हेल्दी हेयर के लिए आज ही छोड़ दें 8 फूड्स
- मीठी चीजें: शुगरी आइटम्स खाने से आपके शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।
- सोडा और एनर्जी ड्रिंक्स: इनमें मौजूद चीनी और कैफीन बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
- प्रोसेस्ड फूड: प्रोसेस्ड फूड में सोडियम और ट्रांस फैट की मात्रा अधिक होती है, जो बालों के लिए हानिकारक होते हैं।
- सफेद आटा: सफेद आटे में पोषक तत्वों की कमी होती है, जिससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में Hair Oiling के हैं कई फायदे, हेयर फॉल के साथ दोमुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा
- ज्यादा नमक: डाइट में नमक ज्यादा होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
- अल्कोहल: अल्कोहल शरीर से पानी को सोख लेता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं।
- कॉफी और चाय: ज्यादा मात्रा में कॉफी और चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है, जिससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।
- फास्ट फूड: फास्ट फूड में कैलोरी, फैट और सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो बालों के लिए हानिकारक होते हैं।
यह भी पढ़ें- खूबसूरत बालों का सपना तोड़ सकते हैं दोमुंहें बाल, ऐसे पाएं इससे छुटकारा
बालों के लिए फायदेमंद हैं ये फूड्स
- प्रोटीन: अंडे, दालें, मछली, चिकन आदि में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है।
- विटामिन ए: गाजर, शकरकंद, पालक आदि में विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है।
- विटामिन सी: संतरा, नींबू, अमरूद आदि में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है।
- आयरन: पालक, चुकंदर, मेथी आदि में आयरन भरपूर मात्रा में होता है।
- ओमेगा-3 फैटी एसिड: अलसी के बीज, बादाम, मछली आदि में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है।
यह भी पढ़ें- बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल, मिलेंगे सॉफ्ट शाइनी हेयर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।