Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाग-धब्बों से फीकी पड़ गई है चेहरे की रंगत, तो इस तरीके से करें एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल

    आजकल हर कोई अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखना चाहता है लेकिन कई बार त्वचा की समस्याएं जैसे एक्ने और पिंपल्स दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं। इन दाग-धब्बों को मिटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन ये हमेशा कारगर साबित नहीं होते। ऐसे में आप नींबू और एलोवेरा जैसी नेचुरल चीजों (Dull Skin Home Remedies) से घर पर ही सीरम बना सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 24 Dec 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    कील-मुंहासों के बाद चेहरे पर छूट गए हैं दाग-धब्बे? एलोवेरा और नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Aloe Vera And Lemon Juice for Skin Spots: एक खूबसूरत और खिली-खिली त्वचा पाने की चाहत हर किसी को होती है। लोग इसके लिए तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स आजमाते हैं, लेकिन कई बार पिंपल्स, एक्ने या उम्र बढ़ने के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं जो त्वचा की रंगत को बिगाड़ देते हैं। हालांकि, कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इन दाग-धब्बों को पूरी तरह से दूर करने में नाकाम रहते हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें कई ऐसे उपाय (Dull Skin Home Remedies) दिए हैं जिनसे आप घर बैठे ही इस पिगमेंटेशन को कम कर सकते हैं। कुछ आसान घरेलू नुस्खों और नेचुरल सीरम की मदद से आप अपनी त्वचा को फिर से निखार सकते हैं। आइए, इस आर्टिकल में आपको एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलोवेरा और नींबू के फायदे

    एलोवेरा

    एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को शांत करते हैं और जलन कम करते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है और नए सेल्स की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

    नींबू

    नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा को कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है। यह एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी है जो दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को निखारता है।

    यह भी पढ़ें- आज ही छोड़ दें Skin Care से जुड़ी 5 गलतियां, कुछ ही दिनों में चेहरे पर नजर आएगा निखार

    एलोवेरा और नींबू से बनाएं फेस सीरम

    सामग्री:

    • फ्रेश एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
    • ताजा नींबू का रस - 1 चम्मच
    • विटामिन ई कैप्सूल - 1
    • ग्लिसरीन - कुछ बूंदें (ऑप्शनल)
    • एक छोटी शीशी

    बनाने का तरीका:

    • सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरे में निकाल लें।
    • इसमें नींबू का रस और विटामिन ई कैप्सूल का तेल मिलाएं।
    • अगर आपकी त्वचा बहुत शुष्क है तो इसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं।
    • सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
    • इस मिश्रण को एक छोटी शीशी में भर लें।

    कैसे करें फेस सीरम का इस्तेमाल?

    इन बातों का रखें ध्यान

    • नींबू त्वचा को सेंसिटिव बना सकता है, इसलिए इसे सीधे त्वचा पर न लगाएं। हमेशा एलोवेरा के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें।
    • अगर आपको नींबू से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
    • धूप में निकलने से पहले इस सीरम का इस्तेमाल न करें क्योंकि नींबू त्वचा को धूप के प्रति सेंसिटिव बना सकता है।
    • इस सीरम को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।

    यह भी पढ़ें- चेहरे के कील-मुंहासे दूर करने में असरदार हैं ये जड़ी-बूटियां, कुछ ही दिनों में मिलेगी एक्ने से राहत!

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।