Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धूप ने छीन लिया है चेहरे का निखार, तो रात को सोने से पहले रोजाना करें 3 चीजों का इस्तेमाल

    गर्मियों में हम में से ज्यादातर लोगों की एक ही शिकायत होती है कि चेहरे का निखार कहीं खो सा गया है! धूल-मिट्टी पसीना और तेज धूप मिलकर स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। दरअसल यहां हम ऐसी 3 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा फिर से चमक उठेगा।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:49 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में ऐसे करें डल स्किन को ट्रीट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में क्या आपका चेहरा भी दिन-ब-दिन मुरझाया हुआ और बेजान लगने लगा है? जी हां, अगर धूप की तेज किरणें, धूल-मिट्टी और पसीने ने आपके चेहरे की रौनक भी छीन ली है, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी ये है कि इसका एक कारगर इलाज आपकी रसोई में ही छिपा है। दरअसल, आज हम आपको 3 ऐसी चीजों (Sun Tan Removal Home Remedies) के बारे में बताएंगे जिन्हें रात में सोने से पहले रोजाना यूज करना होगा (Nighttime Skin Care) और कुछ ही दिनों में स्किन का खोया हुआ निखार वापस लौटता हुआ नजर आने लगेगा। आइए जानें।

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं जो धूप से झुलसी त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं।

    इसका इस्तेमाल करने के लिए रात को सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। अब थोड़ा सा शुद्ध एलोवेरा जेल लेकर पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और चमकदार लगने लगेगी।

    गुलाब जल और ग्लिसरीन

    गुलाब जल और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन स्किन को गहराई से नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है। गुलाब जल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, वहीं ग्लिसरीन नमी को त्वचा में लॉक करने में मदद करता है।

    इसके लिए एक छोटी बोतल में बराबर मात्रा में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिला लें। रात को सोने से पहले इस मिश्रण की कुछ बूंदें अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। यह आपकी त्वचा को ताज़ा और कोमल बनाएगा। तैलीय त्वचा वाले लोग ग्लिसरीन की मात्रा थोड़ी कम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन का Glow बूस्ट करेंगी 5 चीजें, डेली डाइट में शामिल करने से मिलेंगे फायदे ही फायदे

    बादाम का तेल

    बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। यह न केवल त्वचा को पोषण देता है बल्कि उसे डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन से भी बचाता है।

    इसका यूज करने के लिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करें। अब बादाम के तेल की 2-3 बूंदें अपनी हथेलियों पर लें और हल्के हाथों से चेहरे और आंखों के नीचे मसाज करें। इसे रात भर लगा रहने दें। नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रंग साफ होगा और उसे एक नेचुरल शाइन मिलेगी।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करना न भूलें।
    • बेहतर रिजल्ट्स के लिए इन नुस्खों को नियमित रूप से अपनाकर देख सकते हैं।
    • धूप में निकलने से पहले हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

    यह भी पढ़ें- समय से पहले आपको बुढ़ापे के करीब ले जाती हैं 6 आदतें, डॉक्टर ने दी सावधान रहने की सलाह

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।