Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना खरीदना है बजट से बाहर, तो Akshaya Tritiya पर चांदी के 8 खूबसूरत कंगन से बढ़ाएं कलाई की शोभा

    इस Akshaya Tritiya 2025 पर अगर सोना आपके बजट से बाहर है तो क्यों न आप चांदी के खूबसूरत कंगन से अपनी कलाई की शोभा बढ़ाएं? बाजार में चांदी के कंगन के अनगिनत डिजाइन उपलब्ध हैं जो हर उम्र और पसंद की महिलाओं को भाते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके 8 ट्रेंडी और खूबसूरत डिजाइन्स (Silver Bangle Designs) के बारे में।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 29 Apr 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2025: चांदी के इन 8 खूबसूरत कंगन से अपनी कलाई को दें ट्रेंडी लुक (Image: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) एक ऐसा शुभ दिन है जब सोना खरीदना बहुत फलदायी माना जाता है। यह दिन समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। हालांकि, सोने की बढ़ती कीमतों के कारण, हर किसी के लिए इस दिन सोना खरीदना आसान नहीं होता, लेकिन निराश होने की कोई बात नहीं! अक्षय तृतीया पर चांदी खरीदना भी उतना ही शुभ माना जाता है और यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं चांदी के 8 ऐसे स्टाइलिश और सुंदर कंगनों (Latest Silver Bangle Designs) के बारे में, जो न सिर्फ आपकी कलाई की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देंगे।

    टेम्पल डिजाइन चांदी कंगन

    यह पारंपरिक शैली के कंगन होते हैं जिनमें देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी जाती हैं। ये कंगन बहुत रॉयल लुक देते हैं और पारंपरिक पोशाकों जैसे साड़ी या अनारकली के साथ परफेक्ट लगते हैं।

    ऑक्सीडाइज्ड चांदी के कंगन

    आजकल ऑक्सीडाइज्ड चांदी बहुत ट्रेंड में है। इन कंगनों में एक ग्रे-सा फिनिश होता है जो उन्हें एक एंटीक लुक देता है। ये वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों लुक्स के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

    कटवर्क डिजाइन कंगन

    इन कंगनों में नक्काशी या जाली का काम होता है, जिससे ये बहुत ही बारीकी और सुंदरता से भरे होते हैं। हल्के-फुल्के होने के बावजूद ये बहुत ग्रेसफुल दिखते हैं।

    मीना कारी वाले कंगन

    अगर आप रंगों की शौकीन हैं तो चांदी के मीना कारी वाले कंगन आपके लिए परफेक्ट हैं। इनमें रंग-बिरंगे डिजाइनों के साथ पारंपरिक कला का समावेश होता है जो इन्हें एक यूनिक लुक देता है।

    यह भी पढ़ें- इस अक्षय तृतीया अपनी हथेलियों पर रचाएं 5 झटपट बनने वाले Mehndi Designs

    स्टोन जड़ित चांदी के कंगन

    चांदी के कंगनों में अगर कलरफुल स्टोन्स जुड़ जाएं तो उनकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। रेड, ग्रीन या ब्लू स्टोन वाले कंगन त्योहारी मौकों के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं।

    ओपन एंडेड ब्रासलेट स्टाइल कंगन

    यह आधुनिक महिलाओं की पहली पसंद हैं। ये ओपन एंडेड होते हैं और हाथ में पहनने में आसान होते हैं। फॉर्मल से लेकर कैजुअल लुक तक के लिए ये बढ़िया विकल्प हैं।

    घुंघरू वाले कंगन

    छोटे-छोटे घुंघरुओं से सजे हुए चांदी के कंगन पारंपरिक लुक के साथ-साथ एक प्यारी सी झंकार भी देते हैं। ये कंगन नृत्य के शौकीनों या ट्रेडिशनल लुक चाहने वालों के लिए बहुत सुंदर विकल्प हैं।

    नेम इंग्रेव्ड पर्सनलाइज्ड कंगन

    अगर आप कुछ पर्सनल टच देना चाहें तो अपने या किसी खास के नाम वाले कंगन बनवा सकती हैं। ऐसे कंगन आजकल गिफ्ट देने के लिए भी बहुत ट्रेंड में हैं।

    इस अक्षय तृतीया क्यों खरीदें चांदी के कंगन?

    • बजट-फ्रेंडली: चांदी के कंगन सोने की तुलना में काफी सस्ते होते हैं, जिससे ये हर किसी की पहुंच में होते हैं।
    • ट्रेंडी और वर्सेटाइल: इन्हें आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।
    • शुभता का प्रतीक: अक्षय तृतीया पर चांदी खरीदना भी उतना ही शुभ माना जाता है जितना सोना।

    इस अक्षय तृतीया अगर सोना आपकी पहुंच से बाहर है, तो उदास होने की कोई जरूरत नहीं। चांदी के खूबसूरत कंगन आपकी कलाई की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ त्योहारी जश्न में चार चांद लगा देंगे।

    यह भी पढ़ें- महंगे ब्रांड्स से क्यों खरीदना जब घर पर ही बन सकता है Organic Kajal? नोट करें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड