Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Face Roller: उम्र को 10 साल पीछे धकेल देगी ये एक चीज, रोजाना इस्तेमाल से झुर्रियां हो जाएंगी गायब!

    Updated: Fri, 03 May 2024 02:48 PM (IST)

    आज हर कोई अपनी असल उम्र से कम दिखना चाहता है। इसके लिए चेहरे पर तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स करवाए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ब्यूटी टूल की मदद से स्किन को जवां बनाया जा सकता है। जी हां इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसके रोजाना इस्तेमाल से आप भी चेहरे पर आने वाली झुर्रियों से छुटकारा पा सकेंगे।

    Hero Image
    फेस रोलर से हो सकता है त्वचा की कई समस्याओं का समाधान, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How to Use Face Roller: चाहे महिला हो या पुरुष, त्वचा की देखभाल के लिए आज दोनों के लिए ही मार्केट में ढेरों ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसे में जब इनके रिजल्ट की बात यानी स्किन पर होने वाले फायदों की बात आती है, तो लोगों के हाथ निराशा ही लगती है। क्या आप जानते हैं कि किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट से सही रिजल्ट पाने के लिए मांसपेशियों रिलैक्स रहना और ब्लड फ्लो का बेहतर होना सबसे जरूरी होता है और इसमें आपकी मदद कर सकता है फेस रोलर। आइए जानते हैं कि क्या है ब्यूटी टूल और कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है 'फेस रोलर'

    'फेस रोलर' एक ब्यूटी टूल है, जो आज काफी ट्रेंड में है। ग्लोइंग और यंग स्किन की चाहत में इसका इस्तेमाल खूब किया जा रहा है। बता दें, यह एक मसाज टूल होता है, जिससे चेहरे और गर्दन के एरिया की मसाज की जा सकती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर किया जा सकता है, जिससे कई एंटी-एजिंग फायदे मिलते हैं।

    अगर आप भी कील-मुंहासे, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों की समस्या से परेशान हैं, तो इसके इस्तेमाल से फायदा सकते हैं। रात का समय इसके लिए सबसे बेहतर माना जाता है, जब स्किन रिलैक्स मोड में जाती है। आइए अब आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका।

    यह भी पढ़ें- घर पर पाएं पार्लर जैसा निखार , ट्राई करें ये होम फेशियल, मिलेगा गजब का निखार

    ऐसे करें फेस रोलर का इस्तेमाल

    • फेस रोलर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे इसे थोड़ी देर के लिए फ्रीजर में रख दें।
    • इसके बाद अपने स्किन टाइप वाले फेस वॉश से ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हुए चेहरे को धो लें।
    • अब चेहरे पर टोनर स्प्रे करें और इसके तुरंत बाद एक बढ़िया हाईड्रेटिंग सीरम या मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
    • इसके बाद ऊपर की दिशा यानी अपवर्ड डायरेक्शन में फेस रोलर का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके माथे यानी फोरहेड पर फाइन लाइन्स की समस्या है, तो इसके लिए भी 5 मिनट इससे मसाज कर सकते हैं।
    • गर्दन पर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी इसे ऊपर की दिशा में ही यूज करें, इससे स्किन टाइट बनती है।
    • आंखों के नीचे आने वाले काले घेरे और फाइन लाइन्स से राहत पाने के लिए छोटा फेस रोलर खरीदें और यूज करें।

    फेस रोलर के यूज से मिलते हैं ये फायदे

    • चेहरे की पफीनेस या सूजन को कम करता है।
    • स्किन को स्मूथ बनाने में मददगार है।
    • त्वचा में खून का बहाव बढ़ाता है।
    • ढीली स्किन को टाइट बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
    • मांसपेशियों को रिलैक्स करने के लिहाज से भी ये काफी उपयोगी होता है।
    • त्वचा के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए ये काफी फायदेमंद ब्यूटी टूल होता है।

    यह भी पढ़ें- ओपन पोर्स और ऑयली स्किन से पाना है छुटकारा, तो घर पर ही बनाएं ये फेस टोनर

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik