Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Care Tips: चेहरे पर इस तरीके से करें दही और तेजपत्ते का इस्तेमाल, मिलेगा मनचाहा निखार

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:36 PM (IST)

    खराब लाइफस्टाइल का असर सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा पर भी साफ नजर आता है। स्किन केयर के लिहाज से आज मार्केट में ढेरों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन या तो ये बड़े महंगे होते हैं या फिर इनके इस्तेमाल से कई लोगों को त्वचा पर रिएक्शन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि चेहरे पर दही और तेजपत्ते का शानदार इस्तेमाल।

    Hero Image
    त्वचा को मनचाहा निखार दिलाने में मदद करेगा दही और तेजपत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care Tips: अगर आप चेहरे पर सेलिब्रिटी जैसा निखार चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गलत लाइफस्टाइल और उल्टा सीधा खानपान सेहत पर तो बुरा असर करता ही है, साथ ही ये स्किन और चेहरे की हालत खराब कर सकता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और निखार चला जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनका असर एक वक्त के बाद चला जाता है। ऐसे में आप स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये घरेलू नुस्खा तेज पत्ता और दही से तैयार होता है। इसकी मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं।

    दही-तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

    • तेजपत्ता पाउडर- 1 चम्मच
    • दही- 2 चम्मच
    • हल्दी- 1 चुटकी
    • शहद- 2 चम्मच

    यह भी पढ़ें- कद्दू आपकी खूबसूरती पर लगाएगा चार चांद, इन तरीकों से करें Skincare में इस्तेमाल

    फेस पैक बनाने का तरीका

    • सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर पाउडर बनाएं।
    • किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें।
    • फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें।
    • एक बार चम्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें।
    • अब इस मिक्सचर में हल्दी और शहद ऐड करें।
    • इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें।
    • इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार है।

    ऐसे करें इस्तेमाल

    • अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोकर सुखाएं।
    • इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें।
    • सूख जाने तक ऐसे ही लगा रहने दें।
    • फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।
    • हफ्ते में दो बार तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    त्वचा को मिलेंगे ये फायदे

    तेजपत्ता और दही फेस पैक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी मदद से चेहरे पर निखार लाया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से स्किन पर मौजूद पिम्पल्स, एक्ने, सनबर्न और टैनिंग जैसे दाग-धब्बों से भी निजात मिलती है। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चराइज भी होती है, जिससे ड्राइनेस भी दूर होती है।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में इन 4 तरीकों से करें चेहरे पर Multani Mitti का इस्तेमाल, हर कोई रुक कर पूछेगा खूबसूरत त्वचा का राज!

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।