Castor Oil To Remove Moles: चेहरे के तिलों से निजात पाना चाहती हैं तो अरंडी के तेल को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
Castor Oil To Remove Moles चेहरे से तिल हटाने के लिए आप अरंडी का तेल (Castor Oil) लगा सकती हैं। कैस्टर ऑयल में एंटी-वायरल एंटी-बैक्टीरियल एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे से तिल को हटाने में मदद करते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर दाग-धब्बे, तिल या मस्से चेहरे की सारी खूबसूरती को आधा कर देते हैं। कुछ लोगों के चेहरे पर बचपन से ही तिल होते हैं, तो कुछ लोगों के चेहरे पर यह तिल उम्र बढ़ने के साथ बढ़ते हैं। चेहरे पर यह तिल अगर होंठों के पास हो तो खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन नाक, माथे, या गाल पर हो तो चेहरे की खूबसूरती को फ़ीका करते हैं। अगर आपको भी चेहरे पर तिल अच्छे नहीं लगते तो आप इन्हें घर में ही हटा सकती हैं। चेहरे से तिल हटाने के लिए आप अरंडी का तेल (Castor Oil) लगा सकती हैं। कैस्टर ऑयल में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे से तिल को हटाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि अरंडी के तेल का तिल हटाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल।
अरंडी का तेल और अदरक का करें इस्तेमाल:
यदि आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल है जो पैदाइशी नहीं है तो वो आसानी से दूर हो सकते हैं। 4-5 बूंदे अरंडी का तेल और आधा चम्मच अदरक का पाउडर लीजिए। तेल और अदरक के पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। इस मिश्रण को जहां तिल है वहां 1-2 घंटे के लिए लगाइए और दो घंटे बाद चेहरा वॉश कर लीजिए। अगर आप तिलों से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस पेस्ट का दिन में दो बार सेवन करें।
अरंडी का तेल और शहद का करें सेवन:
शहद में अरंडी का तेल मिलाकर लगाने से स्किन को डबल फायदा होगा। शहद स्किन को मॉश्चराइज करेगा, साथ ही स्किन को नारिश भी करेगा। तिलों से निजात पाने के लिए आप एक चम्मच शहद लें और उसमें 5-6 बूंद अरंडी के तेल की मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर एक से 2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। दो घंटे बाद स्किन को साफ करें। दिन में दो बार इस नुस्खे को आज़माने से तिलों से निजात मिलेगी।
अरंडी का तेल और टी-ट्री ऑयल:
एक चम्मच अरंडी का तेल लें और उसमें 4-5 बूंदे टी-ट्री ऑयल की डालें और अच्छे से उसे मिक्स कर लें। कॉटन बॉल की मदद से इसे तिलों पर लगाएं। इसे चेहरे पर 1-2 घंटों तक लगाएं और उसके बाद चेहरे को वॉश कर लें। दिन में दो बार इसका यूज़ करने से चेहरे के तिलों से राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।