Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे का लुक खराब कर देते हैं ओपन स्किन पोर्स, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा; पिंपल्स की समस्या होगी दूर

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:53 PM (IST)

    ओपन पोर्स त्वचा की बनावट को असमान बना सकते हैं लेकिन सही देखभाल से इन्हें टाइट किया जा सकता है। त्वचा के पोर्स सीबम के उत्पादन में मदद करते हैं। हालांकि कई वजहों से ये पोर्स बड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से ओपन स्किन पोर्स की समस्या होने लगती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से इसे टाइट किया जा सकता है।

    Hero Image
    Open Pores से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और पाएं निखरी त्वचा! (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। त्वचा के पोर्स सीबम के उत्पादन में मदद करते हैं। लेकिन जब ये अधिक बड़े दिखाई देने लगते हैं, तो स्किन की बनावट असमान दिखने लगती है। इसका कारण एक्स्ट्रा सीबम उत्पादन, गंदगी, डेड स्किन सेल्स और उम्र बढ़ना होता है। ये बात और है कि पोर्स को पूरी तरह बंद करना पॉसिबल नहीं है,लेकिन सही स्किनकेयर रूटीन अपनाकर इन्हें टाइट किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फ से मसाज करें

    बर्फ त्वचा को टाइट करने और रोमछिद्रों को टेम्परेरी रूप से छोटा दिखाने में मदद करता है। ठंडक से स्किन पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है। इसलिए एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेटें और 1-2 मिनट तक चेहरे पर हल्के-हल्के मसाज करें। इसे मेकअप से पहले करें।

    यह भी पढें- Hina Khan समेत इन एक्ट्रेसेस की 'मिनिमल मेहंदी' डिजाइन्स हैं ट्रेंडी, आप भी करें ट्राई

    क्ले मास्क लगाएं

    क्ले मास्क अतिरिक्त तेल और गंदगी को सोखकर रोमछिद्रों को कम करने में सहायक होता है। खासतौर पर मुल्तानी मिट्टी इस काम में बहुत असरदार होती है। इसलिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और15-20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से वॉश करें।

    एग वाइट मास्क

    अंडे का सफेद हिस्सा त्वचा को टाइट करने और रोमछिद्रों को सिकोड़ने में मदद करता है। यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ावा देता है और त्वचा को स्मूद बनाता है। इसलिए एक अंडे के सफेद भाग को फेंटें और चेहरे पर लगाएं।इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 1-2 बार जरूर इस्तेमाल करें।

    टोनर का इस्तेमाल करें

    टोनर रोमछिद्रों को साफ और छोटा दिखाने में मदद करता है। इसके लिए नेचुरल टोनर जैसे गुलाब जल या ऐप्पल साइडर विनेगर का उपयोग करें। जिसमें एक बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर में दो बड़े चम्मच पानी मिलाएं।इसे चेहरे पर लगाएं। यह स्किन के पीएच को बैलेंस करता है।

    स्किन को एक्सफोलिएट करें

    एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स हटते हैं और रोमछिद्र साफ रहते हैं, जिससे वे छोटे नजर आते हैं। इसलिए हफ्ते में 2-3 बार बेसन, ओटमील या कॉफी स्क्रब से त्वचा को हल्के हाथों से रगड़ें।ज्यादा हार्श स्क्रबिंग से बचें, क्योंकि इससे रोमछिद्र बड़े हो सकते हैं।

    एलोवेरा जेल लगाएं

    एलोवेरा प्राकृतिक रूप से त्वचा को टाइट करने और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसलिए ताजा एलोवेरा जेल निकालें और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं।इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें- हफ्ते में दो दिन चेहरे पर लगाएं इन 3 घरेलू चीजों का लेप, कील-मुहांसों की समस्या होने लगेगी दूर