Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिद्दी से जिद्दी Dark Circles को हटाने में बेहद कारगर हैं ये दो तरीके, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फर्क!

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 06:48 PM (IST)

    काले घेरे (Dark Circles) सुंदर से सुंदर चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देते हैं। इससे न सिर्फ चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है बल्कि लोग भी आपको हर वक्त थका और अस्वस्थ समझते हैं। इनसे छुटकारा पाना है तो जरूरी है इसके कारणों को भी जान लिया जाए। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं इन्हें दूर करने के दो असरदार तरीके।

    Hero Image
    इन दो तरीकों से हटा सकते हैं जिद्दी से जिद्दी Dark Circles (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dark Circles: चेहरे पर काले घेरे हर किसी को बुरे लगते हैं। वैसे डार्क सर्कल होना कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, लेकिन हां इसके चलते लोग आपको हरदम थका और अस्वस्थ जरूर समझते हैं। काम के चलते आज लोग मोबाइल या लैपटॉप पर घंटों बिताने पर मजबूर हैं, ऐसे में यह समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ही बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। दरअसल, आंखों के आसपास की त्वचा एक्स्ट्रा सेंसिटिव होती है, इसलिए डार्क सर्कल्स के इलाज के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खों का सहारा लेना ही सबसे अच्छा है। अगर आप भी इन काले घेरों से परेशान हैं, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए यहां दिए तरीकों को आजमा कर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होती है डार्क सर्कल होने की वजह?

    • ज्यादा स्क्रीन टाइम
    • कम नींद लेना
    • खून की कमी
    • मानसिक तनाव
    • पौष्टिक तत्वों की कमी

    यह भी पढ़ें- Dark Circles: सिर्फ नींद की कमी ही नहीं, आंखों के नीचे पड़े काले घेरों के पीछे होते हैं ये 8 बड़े कारण!

    डार्क सर्कल्स को हटाने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय

    कोल्ड कंप्रेस की मदद लें

    डार्क सर्कल दूर करने के लिए बर्फ की मदद लें। इसके लिए कुछ बर्फ के टुकड़े लें और उन्हें एक कपड़े में लपेट लें। इसके बाद इसे कुछ मिनट के लिए आंखों के नीचे की त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से आंखों के नीचे की सूजन कम हो जाती है और काले घेरे धीरे-धीरे कम होकर खत्म होने लगते हैं।

    टी बैग भी है असरदार

    आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे हटाने के लिए टी बैग की मदद लें। इसके लिए दो ब्लैक या ग्रीन टी बैग को लेना है और उन्हें गर्म पानी में भिगो देना है। फिर लगभग 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इसे अपनी आंखों के नीचे 10-15 मिनट के लिए लगाएं। फिर आंखों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से भी आंखों के नीचे मौजूद काले दूर होने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Makeup Remover की जगह इस्तेमाल करें ये 5 चीजें, नहीं होगी ड्राइनेस और रैशेज की तकलीफ

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।