Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beard Growth: हल्‍की दाढ़ी से फीका पड़ जाता है आपका लुक, तो इसे घना बनाने के लिए कर लें बस ये एक काम

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 09:12 PM (IST)

    क्या आप भी तरह-तरह के बियर्ड हैक्स अपनाकर थक चुके हैं लेकिन दाढ़ी और मूंछों की अच्‍छी ग्रोथ अभी सपना-सा ही लगती है? ऐसे में ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप भी बियर्ड से जुड़े फैशन ट्रेंड्स का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानें कैसे।

    Hero Image
    दाढ़ी-मूछों को घना बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Beard Growth Tips: घनी दाढ़ी-मूछें भला किस पुरुष की चाहत नहीं होती है। आजकल तो इन्हें लेकर काफी क्रेज भी है। अलग-अलग लुक ट्राई करने के लिए आए दिन लड़के बियर्ड स्टाइल के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का यूज भी करते दिखाई देते हैं, वजह है टीनेजर्स में इसे लेकर इनसिक्योरिटी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं, बियर्ड ग्रोथ के कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तेमाल करें ये चीज

    घनी दाढ़ी और मूंछ की चाहत रखते हैं, तो आज ही से बियर्ड ऑयल को अपने ग्रूमिंग रूटीन का हिस्सा बना लीजिए। यहां हम आपको बताएगें कि कैसे और कब करना चाहिए इसका इस्तेमाल। आइए जानें।

    - मार्केट में तरह-तरह के बियर्ड ऑयल उपलब्ध हैं, ऐसे में आप रिव्यूज आदि देखकर अपने बजट में कोई भी ऑयल खरीद सकते हैं। इसे लगाने के बेस्ट समय की बात करें, तो वह है रात का वक्त।

    यह भी पढ़ें- अच्छा लगता है बियर्ड वाला लुक, लेकिन खुजली कर रही है परेशान? तो आज से ही अपना लें ये टिप्स

    - रात में आप अपनी हथेली पर थोड़ा बियर्ड ऑयल लेकर अच्छे से सर्कुलर मोशन में फेस पर मसाज कर सकते हैं। इससे आपको ग्रोथ में पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा। साथ ही, ध्यान रहे कि सुबह उठकर इसे वॉश जरूर कर लें, नहीं तो आपके स्किन पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और कील-मुहांसों की समस्या पैदा हो सकती है।

    बियर्ड ऑयल लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

    - जब आप बियर्ड ऑयल लगा रहे हों, तो ध्यान रहे कि आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ हो।

    - इसकी चार से पांच बूंदे ही आपकी दाढ़ी-मूछों की ग्रोथ के लिए काफी है।

    - फिंगर टिप्स की मदद से ही चेहरे के उस एरिया और नेक की मसाज करें, जहां पुरुषों को बियर्ड आती है।

    - ज्यादा देर मसाज करना भी नुकसानदायक होता है। बियर्ड ऑयल की मसाज के लिए आपको सिर्फ 5 मिनट ही लेने चाहिए।

    - अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बियर्ड ऑयल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें जो इंग्रीडिएंट्स डले हुए हों, वो आपकी स्किन को ट्रिगर करने वाले न हों। इस बात का पता लगाने के ऑयल इस्तेमाल करने के पहले दिन ही पैच टेस्ट जरूर करें।

    - अच्छे रिजल्ट पाने के लिए आप ऑयल लगाने के बाद बियर्ड पर कंघी भी कर सकते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होगा और ग्रोथ अच्छी होगी।

    यह भी पढ़ें- टैटू बनवाने के बाद लापरवाही बन सकती है इन्फेक्शन की वजह, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान

    Picture Courtesy: Freepik