Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन सा साबुन है आपके लिए सही, क्या ये जानती हैं आप?

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 10:26 AM (IST)

    आइये हम आपको बताते हैं कि कौन सा साबुन आपकी त्वचा के लिये बेहतर है।

    कौन सा साबुन है आपके लिए सही, क्या ये जानती हैं आप?

    क्या आप नहाने के लिये किसी भी साबुन का प्रयोग कर लेते हो? क्या आप जानते हो कि कौन सा साबुन आपकी त्वचा के लिये बेहतर है और अगर आप नही जानते तो आइये हम आपको बताते हैं कि कौन सा साबुन आपकी त्वचा के लिये बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. हर्बल साबुन- दिनोंदिन हर्बल चीजों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। जड़ी-बूटियों और तेलों से निर्मित हर्बल साबुन, हानिप्रद केमिकल से आपकी त्वचा को बचाते हैं। लेकिन कभी-कभी इनके प्रयोग से त्वचा बेहद रूखी भी हो जाती है। कॉम्बीनेशन स्किन के लिये भी ये बहुत बेहतर होते हैं और इनका कोई साइड इफ्ेक्ट भी नही होता।

    2. मॉश्चराइजर साबुन- रूखी त्वचा वालों को मॉश्चराइजर युक्त साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह के साबुन में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है। इससे त्वचा का रू खापन ठीक होता है और कोमलता का अहसास होता है।

    3. एंटीबैक्टीरियल साबुन- बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं।

    ऐसे साबुन के अधिक प्रयोग से त्वचा में रूखापन आ जाता है। तैलीय त्वचा वालों को एंटीबैक्टीरियल साबुन का प्रयोग ही करना चाहिये।

    4. अरोमाथैरेपी वाले साबुन- अरोमाथैरेपी वाले साुबन एसेंशियल ऑयल और सुगंधित फूलों के अर्क से तैयार किये जाते हैं। इनका प्रयोग करने से शरीर को आराम मिलता है मस्तिष्क को शांति मिलती है और तनाव कम होता है।

    5. मुहांसों के लिए- अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है और त्वचा पर मुहांसे हैं तभी आप इन साबुनों का इस्तेमाल करें। अन्यथा ऐसे साबुनों के प्रयोग से त्वचा पर एलर्जी भी हो सकती है।

    6. ग्लिसरीनयुक्त साबुन- कॉम्बीनेशन स्किन वालों को ग्लिसरीनयुक्त साबुन का इस्तेमाल ही करना चाहिये। ग्लिसरीनयुक्त साबुन संवेदनशील और रू खी त्वचा वाले लोगों के लिये फायदेमंद होता है।

    READ: आप घर में भी कर सकती हैं हेयर स्ट्रेटनिंग

    READ:गलत तरीके से आईलाइनर लगाने से जा सकती है आंखों की रोशनी