सर्दियों में पुरुषों को भी मिल सकती है ग्लोइंग त्वचा, डेली रूटीन में शामिल करें ये Skin Care टिप्स
ठंड में पांच मिनट का स्किन केयर रूटीन पुरुषों की त्वचा को ताजगी प्रदान कर सकता है। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ (Skin Care Tips For Men In Winter) रहेगी। इस रूटीन को अपनाकर आप दिन भर ताजगी और ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं। हमने आपको ठंड (Winter Skin Care Tips) में त्वचा की देखभाल करने के कुछ आसान टिप्स दिए हैं। जिसे आपकाे जरूर फॉलो करना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर आपने महिलाओं और लड़कियों को ही अपनी त्वचा का ख्याल रखते देखा होगा। इसके लिए वो कई तरह के घरेलू उपाय करती हैं। ठंड के दिनों में त्वचा का अधिक ख्याल रखने की जरूरत होती है। अब महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आगे आ रहे हैं। एक हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी नहीं कि आप घंटों खर्च करें। 5 मिनट का डेली स्किनकेयर रूटीन भी आपकी त्वचा को ताजगी और निखार दे सकता है। आज हम अपने इस लेख में पुरुषों की त्वचा पर बात करेंगे। ये भी बताएंगे कि वो सर्दी में कैसे अपने स्किन की केयर करें। आइए जानते हैं विस्तार से-
क्लींजर से करें चेहरे की सफाई
स्किन केयर के लिए सबसे पहला काम है कि आप क्लींजर से चेहरे की सफाई करें। दरअसल दिन भर की गंदगी और प्रदूषण को चेहरे से हटाने के लिए उसे अच्छे से धोना जरूरी है। इसके लिए पुरुष एक अच्छा फेस वॉश चुन सकते हैं जो आपकी त्वचा के हिसाब से हो। ध्यान रहे कि ठंड के दिनों में गुनगुने पानी से ही चेहरे को धोएं।
क्रीम और सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
ठंड में चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों की ड्राइनेस काे दूर करने के लिए पुरुषों को भी कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो नीलगिरी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम लगाना न भूलें।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में पुरुष इन टिप्स के साथ रखें अपनी स्किन का ख्याल
ऐसे करें लिप बाम का इस्तेमाल
स्किन के साथ-साथ ठंड में होंठ भी फटने लगते हैं। इसलिए इसे नमी देने की जरूरत होती है। होंठों को फटने से बचाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होंठ हाइड्रेट रहेंगे। इससे होंठाें पर चमक भी बनी रहेगी।
शेविंग क्रीम भी लगाएं
अक्सर आपने देखा होगा कि पुरुष दाढ़ी बनाने के बाद शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यही वजह है कि ठंड में स्किन पर दरारें पड़ने लगती हैं। इसलिए अगर आप ठंड में रूखेपन से बचना चाहते हैं तो दाढ़ी बनाते समय शेविंग क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है।
सर्दी में इन बाताें का ध्यान रखें पुरुष
- ठंड के दिनों में चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें। आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।
- चेहरे पर कोल्ड क्रीम जरूर लगाएं। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी।
- शेविंग करने के लिए आप अपनी स्किन के अनुसार ही रेजर का चयन करें।
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips For Men: सर्दियों में दिखना चाहते हैं हैंडसम, तो अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।