Dandruff Remedy: डैंड्रफ के चलते खुजली कर-करके हो चुकी हैं परेशान, तो ये उपाय दिलाएंगे तुरंत इससे छुटकारा
Dandruff Remedy डैंड्रफ की समस्या किसी को भी हो सकती है। इसमें स्कैल्प की स्किन पपड़ीदार हो जाती है। जिसके चलते सिर में हमेशा खुजली होती रहती है और बालों की खूबसूरती पर भी इसका असर पड़ता है। डैंड्रफ ड्राइनेस ऑयली स्किन और फंगल इन्फेक्शन के चलते हो सकता है। एक ऐसा घरेलू उपाय है जिसकी मदद से इससे पा सकते हैं हफ्तेभर में छुटकारा।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dandruff Remedy: डैंड्रफ की प्रॉब्लम किसी को भी किसी भी मौसम में परेशान कर सकती है। रूसी की समस्या ड्राईनेस, ऑयली स्किन, प्रदूषण, न्यूट्रिशन की कमी और बालों की साफ-सफाई की कमी की वजह से भी हो सकती है। इनकी वजह से हर वक्त स्कैल्प में खुजली होती रहती है और कई बार ये शर्मिंदगी की भी वजह बन सकते हैं। अगर आप भी हैं इस समस्या से बहुत ज्यादा परेशान, तो यहां दिए गए घरेलू नुस्खे को करें ट्राई। जिसकी मदद से आप हफ्तेभर में पा सकते हैं इस समस्या से छुटकारा।
रूसी दूर करने का कारगर घरेलू उपाय
शहद- नारियल तेल का मास्क
इसके लिए आपको चाहिए शहद। शहद स्कैल्प की नमी को बरकरार रखता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। शहद से डैंड्रफ हटाने के लिए आप हेयर मास्क बनाएं। इसके लिए शहद में नारियल का तेल मिलाएं और इसे सीधा बालों पर लगा लें। सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद बाल धो लें। आपको खुद नजर आएगा इसका फर्क। ये पैक बालों की चमक भी बढ़ाता है।
दही, ऑलिव ऑयल और नारियल तेल का मास्क
डैंड्रफ हटाने के लिए शहद को दही के साथ मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इसके लिए एक बाउल में दही, शहद लें। इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। सारी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। आधा घंटा लगाकर रखें फिर धो लें। वक्त हो तो आप इसे थोड़ा और देर भी रख सकती हैं। सिर धोने के बाद आपको नजर आएगा फर्क कि कैसे डैंड्रफ कम हो गए हैं। इस उपाय को एक हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। हर तरह के बालों पर ये उपाय है बेहद असरदार।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।