Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों की खूबसूरती के लिये क्यों जरूरी है हेयर मास्क

    आइए जानें बालों के लिए घर में कैसे बनाये बेहतरीन हेयर मास्क ताकि वे आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें...

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2016 12:55 PM (IST)
    बालों की खूबसूरती के लिये क्यों जरूरी है हेयर मास्क

    बालों के जिक्र के बिना स्त्री के रूप की तारीफ अधूरी लगती है। बाल हमारे रूप का अहम् हिस्सा हैं, पर जब ये बेजान व कमजोर हो जाते हैं तो सौंदर्य छीन लेते हैं। बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए के लिए न जाने कितने उपाय अपनाए जाते हैं, लेकिन परिणाम मनचाहे नहीं मिल पाते। व्यस्तता के कारण पार्लर जाना मुश्किल व खर्चीला भी होता है। ऐसे में याद आते हैं घरेलू उपाय। यहां ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मिन मुंजाल बता रही हैं कुछ घरेलू हेयर मास्क, ताकि बाल हमेशा मुस्कराते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: तपती गर्मी में कैसे करें बालों की देखभाल

    कोकोनट एंड क्रीम मास्क

    यह मास्क रूखे बालों के लिए मुफीद है। इसका मॉइश्चराइजिंग फॉम्र्युला बालों को मुलायम और रेशमी बनाने में मदद करेगा। दो हिस्सा कोकोनट ऑयल में एक हिस्सा ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं। मास्क लगाने के बाद शॉवर कैप पहन लें। अच्छे परिणाम के लिए आधा-एक घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद माइल्ड हर्बल शैंपू और कंडीशनर करें।

    पढ़ें: दिनभर रहे ताजा निखार

    बनाना क्रीम मास्क

    यह हेयर मास्क कमजोर और क्षतिग्रस्त बालों मे नई जान डाल देता है। एक केले को ग्राइंडर में डालकर ब्लेंड करें। फिर उसमें एक टी स्पून शहद मिलाएं। इसे सिर की त्वचा और बालों में अच्छी तरह लगाएं।15-20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। शहद एक प्राकृतिक कंडीशनर है, जो बालों को नर्म-मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

    ओटमील मास्क

    यह रूसी की समस्या से छुटकारा दिलाता है और अतिरिक्त तेल को निकालकर पोषण देता है। एक टेबल स्पून ओटमील में एक टेबल स्पून ताजा दूध और एक टेबल स्पून आमंड ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे आहिस्ता से सिर की त्वचा व बालों पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए मास्क लगाने के बाद पानी में नींबू का रस मिलाकर लगा सकती हैं।

    पढ़ें: चेहरा चमकाएंगे आम और तरबूज लेकिन कैसे?

    करी पत्ता मास्क

    तनाव भरी जिंदगी और असंतुलित आहार के चलते बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं। यह मास्क बालों का

    गिरना थामेगा। 20 करी पत्ते, एक स्टिक रतनजोत और एक चौथाई टी-कप कोकोनट ऑयल लें। करी पत्ता को एक कप पानी और रतनजोत को कोकोनट ऑयल में रातभर के लिए भिगो दें। सुबह रतनजोत को तेल से निकाल दें। फिर तेल और भीगे हुए करी पत्तों को एक साथ पीस लें। इसे सिर की त्वचा और बालों में अच्छी तरह लगाएं। एक घंटे बाद धोने के बाद शैंपू और कंडीशनर करें।

    पढ़ें: गर्मियों में भी खिली रहेगी ऑयली स्किन