नेचुरली करना चाहते हैं अपनी पलकें लंबी, तो आजमाकर देखें ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
अगर आप भी अपनी पलकों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies for Long Lashes) आपके काम आ सकते हैं। जी हां कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपनी पलकों को आसानी से लंबा और घना बना सकते हैं। आइए जानें पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लंबी और घनी पलकें आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देती हैं। हालांकि, हर किसी की पलकें लंबी और घनी नहीं होती हैं। अगर आपकी पलकें भी ज्यादा लंबी नहीं हैं, तो अब फ्रिक छोड़ दीजिए। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप भी अपनी पलकों को लंबा और मजबूत बना सकती हैं।
आइए जानें पलकों को नेचुरली और सुरक्षित तरीके से लंबा करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय।
नारियल तेल
नारियल तेल पलकों को पोषण देकर उन्हें लंबा और घना बनाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और विटामिन-ई पलकों के विकास में मदद करते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
- रात को सोने से पहले साफ मस्कारा ब्रश या कॉटन स्वैब की मदद से नारियल तेल पलकों पर लगाएं।
- हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें और पूरी रात के लिए छोड़ दें।
- सुबह गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें- खूबसूरत दिखने के लिए आप भी रोजाना लगाती हैं Mascara? आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा रही ये आदत
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में विटामिन-ए, सी और ई होते हैं, जो पलकों को मजबूत बनाते हैं और उनके ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
- ताजा एलोवेरा जेल निकालकर पलकों पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
- हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करने से फर्क दिखेगा।
जैतून का तेल
जैतून का तेल विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो पलकों को हेल्दी बनाता है और उन्हें टूटने से बचाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- थोड़ा जैतून का तेल गर्म करें और उंगली से पलकों पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद धो लें या रात भर के लिए छोड़ दें।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो पलकों के फॉलिकल्स को स्टिमुलेट करते हैं और उन्हें घना बनाते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
- ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डुबोकर ठंडा होने दें।
- ठंडा होने पर इसे आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें।
- हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
विटामिन-ई ऑयल
विटामिन-ई पलकों को मॉइश्चराइज करता है और उन्हें लंबा बनाने में मदद करता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर तेल निकालें और पलकों पर लगाएं।
- रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें।
भृंगराज तेल
आयुर्वेद में भृंगराज तेल को बालों और पलकों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- भृंगराज तेल को हल्का गर्म करके पलकों पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद धो लें या रात भर लगा रहने दें।
रोज वॉटर
रोज वॉटर पलकों को हाइड्रेट करता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- कॉटन बॉल को रोज वॉटर में डुबोकर पलकों पर लगाएं।
- 10 मिनट बाद सूखने दें, धोने की जरूरत नहीं।
ध्यान रखें कि अच्छा रिजल्ट देखने के लिए कम से कम 4-6 हफ्ते तक इन उपायों को अपनाएं। साथ ही, हेल्दी डाइट लें और आंखों को रब करने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।