चेहरे पर आएगी नूरानी निखार, हर कोई पूछेगा राज, बस इस तरीके से करें Hibiscus Face Mist का इस्तेमाल
गुड़हल का फूल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। इससे आप एक खास फेस मिस्ट भी बना सकते हैं, जिसके नियमित इस्तेमाल से स्किन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइए जानें कैसे घर पर Hibiscus Face Mist बना सकते हैं ।

इस फेस मिस्ट से चेहरा दिखेगा फ्रेश और ग्लोइंग
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो और फ्रेशनेस नहीं चाहती हैं? अगर हां, तो हिबिस्कस फेस मिस्ट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यह न केवल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व चेहरे को निखारने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि हिबिस्कस फेस मिस्ट (Hibiscus Face Mist) कैसे बनाया जाता है और इसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए।
स्किन के लिए हिबिस्कस के फायदे
हिबिस्कस, जिसे गुड़हल का फूल भी कहा जाता है, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-सी और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) से भरपूर होता है। यह त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद है, जैसे-
- त्वचा में निखार लाता है- हिबिस्कस में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन टाइट होती है और ग्लो बढ़ता है।
- मुंहासों को कम करता है- इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।
- झुर्रियों को कम करता है- एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज के कारण यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है।
- स्किन को डिटॉक्स करता है- यह त्वचा से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर उसे साफ और स्वस्थ बनाता है।
यह भी पढ़ें: मानसून में रोजाना करें इन 4 में से किसी एक Face Mist का इस्तेमाल, हर कोई पूछेगा- कहां से मिला ऐसा निखार?
हिबिस्कस फेस मिस्ट कैसे बनाएं?
आप घर पर ही आसानी से हिबिस्कस फेस मिस्ट तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ सूखे गुड़हल के फूल, आधा कप गुलाब जल , एक चम्मच एलोवेरा जेल और 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल की जरूरत पड़ेगी।
बनाने की विधि:
- एक बर्तन में गुलाब जल और हिबिस्कस फूलों को डालकर उबाल लें।
- इसे 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें, ताकि हिबिस्कस का रंग और गुण पानी में आ जाए।
- इस पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें।
- अब इसमें एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल मिलाएं।
- इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
हिबिस्कस फेस मिस्ट का इस्तेमाल कैसे करें?
- इस मिस्ट को दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें और फिर सूखने दें। यह त्वचा को तरोताजा
- रखेगा।
- मेकअप लगाने के बाद इसे स्प्रे करने से मेकअप लंबे समय तक चलता है।
- अगर त्वचा पर किसी तरह की जलन या रेडनेस है, तो इस मिस्ट का इस्तेमाल करें, यह स्किन को ठंडक देगा।
- पसीने और धूल के कारण त्वचा डल हो जाती है, ऐसे में इस मिस्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा फ्रेश हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।