बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करती हैं ये जड़ी बूटियां, आयुर्वेदिक गुणों से हैं भरपूर
बालों की स्लो ग्रोथ झड़ना और रूखापन आज की आम समस्याएं बन गईं हैं जिनका समाधान आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में छिपा है। लंबे समय से इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल (Herbs For hair Care) आयुर्वेद में अलग-अलग समस्याओं को दूर करने में किया जाता रहा है। इनका इसतेमाल बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं। आइए जानें बालों के लिए फायदेमंद जड़ी-बूटियों के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बालों का गिरना और कमजोर होना एक आम समस्या बन गई है। बढ़ते प्रदूषण, गलत खानपान और तनाव के कारण बालों की नेचुरल ग्रोथ प्रभावित होती है। ऐसे में आयुर्वेद में बताई गई कुछ जड़ी-बूटियां (Herbs for Hair Growth) बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें घना, मजबूत और लंबा बनाने में मदद (Hair Care Tips) करती हैं।
ये औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटियां (Herbs for Healthy Hair) न केवल बालों के विकास को बढ़ावा देती हैं, बल्कि रूसी और स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को भी दूर करती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी कुछ बेहतरीन जड़ी-बूटियों के बारे में, जो बालों के लिए अमृत के समान मानी जाती हैं।
बालों के लिए फायदेमंद जड़ी-बूटियां (Herbs for Hair Care)
- भृंगराज- भृंगराज को आयुर्वेद में "बालों का राजा" कहा जाता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर उनके विकास को बढ़ाता है। इसका तेल सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बाल लंबे और घने बनते हैं।
यह भी पढ़ें: सुंदरता और सेहत, दोनों के लिए फायदेमंद है Castor Oil, इन 6 कारणों से रोजाना करें इस्तेमाल
आंवला- आंवला विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूती और चमक देता है। यह बालों के झड़ने को रोककर नए विकास को बढ़ावा देता है। आंवले का रस या पाउडर लगाने से बाल प्राकृतिक तरीके से काले और घने होते हैं।
मेथी- मेथी के दाने प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाते हैं। इसका पेस्ट लगाने से बाल झड़ने बंद होते हैं और तेजी से नए बाल उगने लगते हैं।
ब्राह्मी- ब्राह्मी बालों की जड़ों को गहरा पोषण देकर स्कैल्प को ठंडा रखता है। यह तनाव कम करता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और बाल तेजी से बढ़ते हैं।
एलोवेरा- एलोवेरा स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और रूसी को दूर करता है। इसके एंजाइम बालों के विकास को बढ़ाने में सहायक होते हैं।
करी पत्ता- करी पत्ते में मौजूद बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन बालों के झड़ने को रोकते हैं और नए बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव को रोकते हैं, जो बालों के झड़ने के अहम कारण होते हैं।
गुड़हल (हिबिस्कस)- गुड़हल के फूलों में मौजूद अमीनो एसिड और विटामिन-सी बालों के विकास को तेजी से बढ़ाते हैं और उन्हें घना बनाने में मदद करते हैं।
रीठा- रीठा एक नेचुरल क्लींजर है, जो स्कैल्प को साफ रखता है और हेयर फॉलिकल्स को स्वस्थ बनाता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं।
शिकाकाई- शिकाकाई बालों को नेचुरल कंडीशनिंग देता है और उनके विकास को बढ़ाता है। इसके साथ ही ये बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
यह भी पढ़ें: बालों के दोगुनी तेजी से बढ़ाने के लिए लगाएं ये 6 तेल! रोजाना इस्तेमाल से होगा खूब फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।