Henna Hair Benefits: झड़ते बालों के साथ डैंड्रफ भी दूर करती है मेहंदी, बस ऐसे करें इसका इस्तेमाल
Henna Hair Benefits मेहंदी बालों के लिए बहुत ही असरदार नेचुरल उपाय है जिसकी मदद से आप झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ ड्रायनेस सफेद बालों तक की समस्या दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके ऐसे ही फायदे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Henna Hair Benefits: बारिश के मौसम में हवा में अत्यधिक नमी की वजह से हमारे सिर पर कई तरह के बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन हो जाते हैं। वातातरण में मौजूद ये नमी हमारे सिर से नेचुरल ऑयल भी सोख लेती है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और स्किन ड्राय। सिर पर मौजूद नमी गंभीर रूप से हमारे बालों के फॉलिकल्स (रोमकूप) को कमजोर कर देती है, जिससे वे बेजान और रूखे हो जाते हैं। इससे बाल उलझते हैं और तेजी से झड़ते भी हैं। तो अगर आप भी हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आजमाते हैं तो इसे बंद कर दें। इसकी जगह नेचुरल उपायों पर गौर करें। जिसमें से एक है मेहंदी। मेहंदी बालों के लिए बहुत ही बेहद असरदार और पूरी तरह से नेचुरल प्रोडक्ट है। जिसके हफ्ते में दो बार के इस्तेमाल से बालों की खूबसूरती को मेंनटेन रखा जा सकता है। आइए जानते हैं मेहंदी लगाने से बालों को किस तरह के फायदे मिलते हैं।
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे (Henna Hair Benefits)
बालों का झड़ना होता है कम
बालों का गिरना लगातार जारी है तो इसे रोकने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल जल्द से जल्द शुरू कर दें। मेहंदी के पैक में अंडा, नींबू और दही ये सारी चीज़ें मिक्स कर लेंगे तो इसके और ज्यादा फायदे मिलेंगे।
डैंड्रफ होता है दूर
एक छोटे बर्तन में मेहंदी पाउडर को धीमी आंच पर पका लें फिर इसमें बादाम तेल मिक्स करें। ठंडा होने के बाद इसे बालों में लगाएं और एक से दो घंटे रखने के बाद धो लें।
मिलते हैं चमकदार, लंबे और घने बाल
मेहंदी के लगातार इस्तेमाल से बालों में अलग ही चमक नजर आती है। साथ ही इससे बाल घने, लंबे और मजबूत भी होते हैं।
सफेद बाल से छुटकारा
सफेद बालों को तोड़ने के बजाय अगर आप इसे कवर करने के लिए कलर के बजाय मेहंदी का इस्तेमाल करेंगे, तो ज्यादा फायदा होगा। इससे बालों को खूबसूरत नेचुरल कलर मिलता है।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।