Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hartalika Teej Mehndi Design 2022: इन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स से सजाएं हरतालिका तीज पर अपने हाथ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 07:02 AM (IST)

    Hartalika Teej Mehndi Design 2022 कल हरतालिका तीज का व्रत है जिसे सुहागिन महिलाएं व कुंवारी लड़कियां दोनों ही करती हैं। तीज में मेहंदी लगाने का भी खास महत्व है तो अगर आप खूबसूरत और सिंपल मेहंदी डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं तो यहां से लें सकती हैं आइडियाज़।

    Hero Image
    Hartalika Teej 2022: हरतालिक तीज के लिए खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hartalika Teej 2022: कल यानी 30 अगस्त मंगलवार को हरतालिका तीज का त्योहार है। जिसे विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु व खुशहाली के लिए रखती हैं तो वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर प्राप्ति के लिए। हरतालिका तीज के दिन महिलाएं पूरे 24 घंटे का व्रत रखती हैं। कहा जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए ये व्रत किया था। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम को माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा- आराधना करती हैं। इस मौके पर वो पूरे 16 श्रृंगार भी करती हैं। जिसमें मेहंदी भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by mehndi designs (@_simple_mehndi_designs_)

    हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाने का खास महत्व है। कहा जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव की तपस्या के दौरान अपने हाथों पर मेहंदी रचाई थी। मेहंदी की खुशबू और उसका सुर्ख लाल रंग देखकर भगवान शिव प्रसन्न हो गए थे और माता पार्वती को जीवनसंगिनी के रूप में स्वीकार कर लिया था। तो हरतालिका तीज पर हाथों को सजाने के लिए अगर आप भी मेहंदी डिज़ाइन्स देख रही हैं, तो इन डिज़ाइन्स से ले सकती हैं आइडियाज़। 

    View this post on Instagram

    A post shared by BRIDAL MEHNDI DESIGNER (@bridalmehndi_in)

    View this post on Instagram

    A post shared by mehndi designs (@_simple_mehndi_designs_)

    बैक हैंड पर मेहंदी का ये डिज़ाइन लगेगा बेहद खूबसूरत। तो अगर आप बाहर एक्सपर्ट से मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो उन्हें इस डिज़ाइन का आइडिया दे सकती हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by MISHMA KAMAL | 🇮🇳 HENNA ARTIST (@brownhue_mehendi)

    घर पर खुद से ही मेहंदी लगानी है और इसके लिए सिंपल डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं, तो ये डिज़ाइन कर सकती हैं ट्राय।

    View this post on Instagram

    A post shared by mehndi_for_girls (@stylish_mahndi_collection_)

    अगर आपके पास वक्त की कमी है साथ ही पॉर्लर या मार्केट में एक्सपर्ट्स से मेहंदी लगवाने का बजट भी नहीं, तो इन  डिज़ाइन्स से भी सजा सकती हैं अपने हाथ, यकीन मानिए रचने के बाद ये बेहद खूबसूरत लगेंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Designer Dresses since 2014 (@designer_dress11)

    तो खूबसूरत आउटफिट, मेहंदी से रचे हाथ के साथ करें हरतालिका तीज पर अपने लुक को कम्प्लीट।