शादी-पार्टी हो या फिर डेट नाइट, बोरिंग लुक को बनाएं खूबसूरत इन Hairstyles के साथ
एक ही तरह के हेयरस्टाइल्स से हो चुकी हैं बोर और आने वाली शादी- पार्टी या डेट नाइट पर चाहिए लुक में वैराइटी तो सॉफ्ट कर्ल्स बीच वेव्स साइड पिनअप्स जैसे आप्शन्स को करें ट्राई। ये बहुत ही आसानी से बन जाने वाली हेयरस्टाइल्स हैं जिनकी मदद से बिना ज्यादा मेहनत और मेकअप के पा सकते हैं फ्रेश और खूबसूरत लुक।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी हो या पार्टी या फिर डेट नाइट, आउटफिट सेलेक्शन जितना ही जरूरी है हेयरस्टाइल। सही हेयरस्टाइल की मदद से आप लुक को और ज्यादा क्लासी और खूबसूरत बना सकती हैं। वहीं अगर आपने कपड़े तो मंहगे खरीद लिए हैं, लेकिन हेयरस्टाइल वही रोजाना वाली है, तो इससे लुक में कुछ भी नयापन नहीं लगेगा। बहुत ही कम और आसान सी हेयरस्टाइल की मदद से चेंज कर सकती हैं मिनटों में अपना लुक।
बीच वेव्स
बीच वेव्स आजकल का न्यू हेयर स्टाइल है, जो कई सालों से ट्रेंड में इन है। शोल्डर लेंथ कट पर भी बीच या बीची वेव्स बहुत जंचता है।
साइड पिनअप
इसे आप हाफ-अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइलिंग समझें। इसमें फ्रंट या साइड में हल्का पिनअप कर बालों को खुला छोड़ा जाता है। वैसे स्लीक बैक हाफ पोनी या मेसी हेयर स्टाइल में ज्यादा दिखती है। लॉन्ग हेयर पर यह स्टाइलिंग काफी सूट करती है। ट्रेडिशनल वेयर्स पर यह हेयरस्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
मेसी बन
लुक में एक्सपेरिमेंट करने का मन हो, तो मेसी बन ट्राई करें। आर्टिफिशियल फ्लॉवर क्लिप के साथ बन को एक्सेसराइज करें। गाउन, मैक्सी ड्रेस के अलावा ये हेयरस्टाइल साड़ी के साथ भी बहुत जंचेगी।
सॉफ्ट कर्ल्स
डेटिंग पर्पज से ये हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट है, लेकिन अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में इस हेयरस्टाइल को कैरी करने वाली हैं, तो ज्वैल्ड हेयर बैंड या पिन्स भी लगा सकती हैं। इससे हेयरस्टाइल और खूबसूरत लगेगा।
लूज मेसी पोनी
किसी फंक्शन में हैवी ड्रेस कैरी करने वाली हैं, तो मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल दोनों को थोड़ा लाइट रखें। लूज-मेसी पोनी काफी अच्छा ऑप्शन है। बालों में रोलर्स का इस्तेमाल कर सेंटर पार्टिंग कर लूज मेसी पोनीटेल बनाएं।
ये भी पढ़ेंः- Healthy Scalp से ही दूर होगी बाल झड़ने की समस्या, इन टिप्स से पाए साफ और स्वस्थ स्कैल्प
जरूरी टिप्स
- अपने बालों को समय-समय पर ट्रिम करवाती रहें, लेकिन किसी खास फंक्शन पर हेयर कट अवॉयड करें, क्योंकि कई बार कोई नया लुक जरूरी नहीं आप पर जंचें।
- किसी पार्टी, फंक्शन में कोई स्टाइलिंग करवाना हो, तो हेयर स्टाइलिस्ट बुक करें। फेस के हिसाब से उन्हें हेयरस्टाइल तय करने दें। किसी तस्वीर या सोशल मीडिया वाली हेयरस्टाइल जरूरी नहीं आपके भी फेस पर अच्छी लगे।
- हेयरस्टाइलिंग में कंफर्टेबल बने रहने के लिए सीजन का भी ध्यान रखना जरूरी है। गर्मी और उमस भरे मौसम में ओपन हेयरस्टाइल बिल्कुल भी सही ऑप्शन नहीं। मेसी बन या पोनीटेल सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन है।
ये भी पढ़ेंः- बालों को लंबा, घना व मजूबत बनाने के लिए तेज पत्ता है बेहद फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।