Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Easy Hairstyles: डे आउटिंग हो या पार्टी, हर एक मौके के लिए के बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल्स

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 04 May 2023 03:42 PM (IST)

    Easy Hairstyles अगर आप शादी पार्टी में अलग लुक चाहती हैं तो कपड़ों के साथ-साथ हेयरस्टाइल्स पर भी ध्यान दें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ईजी हेयरस्टाइल्स के बार में बताएंगे जिन्हें आप खुद से आसानी से बना सकती हैं।

    Hero Image
    Easy Hairstyles: घर में खुद से बनाएं ये ईजी हेयरस्टाइल्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Easy Hairstyles: किसी मौके पर अलग और खूबसूरत नजर आने के लिए सबसे ज्यादा फोकस कपड़ों पर होता है। मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ज्यादातर महिलाएं पार्लर पर डिपेंड रहती हैं। पॉर्लर में नो डाउट मनचाहा लुक तो मिल जाता है लेकिन उसके लिए अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। तो आज हम आपको ऐसी कुछ ईज़ी हेयरस्टाइल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप घर में खुद से ही बना सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अच्छी बात कि यहां बताई गए सभी हेयरस्टाइल्स इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर एक आउटफिट्स के साथ जंचेंगी। तो देर किस बात की आइए जान लेते हैं इन्हें बनाने का तरीका। 

    1. बन

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    हाई बन को आप कैजुअल आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं। 

    2. ओपन हेयर 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    शादी-ब्याह जैसे मौकों के लिए ये हेयरस्टाइल है एकदम बेस्ट।

    3. हेयरबैंड स्टाइल 

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    हेयरबैंड की मदद से मिनटों में आप पा सकती हैं ऐसा खूबसूरत लुक।

    4. फॉल हेयरस्टाइल

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    डेट नाइट पर क्यूट लुक के लिए ये सिंपल सी हेयरस्टाइल है एकदम बेस्ट।

    5. लो बन

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    साड़ी के साथ अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किस तरह की हेयरस्टाइल लगेगी आप पर बेस्ट, तो चुनें ये लो बन स्टाइल। जिससे बनाने में वक्त भी नहीं लगेगा और मिनटों में हो जाएगा आपका लुक कम्प्लीट।

    6. साइड ब्रेड

    View this post on Instagram

    A post shared by Maria Aiello (@mariaaiellohair)

    इस हेयरस्टाइल को आप ऑफिस के लिए भी ट्राय कर सकती हैं।

    ये सारे ही हेयरस्टाइल्स ऐसे हैं, जिन्हें आप नॉर्मल ऑफिस से लेकर डे आउटिंग, पार्टीज़, किसी इवेंट या फिर शादी-ब्याह में भी कैरी कर सकती हैं। 

    Pic credit- mariaaiellohair/ Instagram