Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों की ग्रोथ के लिए सिर्फ तेल ही सब कुछ नहीं! इन 5 तरीकों से भी लग सकती है Hair Fall पर ब्रेक

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो मानते हैं कि बालों का झड़ना रोकने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए सिर्फ तेल लगाना ही काफी है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल सच्चाई यह है कि आपके बाल आपकी सेहत का आइना होते हैं और अगर अंदर से कोई कमी है तो बाहर से कितना भी तेल लगा लो फायदा नहीं होता है।

    Hero Image
    बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए तेल के अलावा इन 5 बातों पर भी दें ध्यान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या बाथरूम की नाली में हर रोज बालों का गुच्छा देखकर आपका दिल बैठ जाता है ? या जब भी आप कंघी करते हैं तो उस पर बालों का एक ढेर देखकर चिंता होने लगती है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, हकीकत तो यही है कि हम में से ज्यादातर लोग बालों का झड़ना रोकने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही उपाय (Hair Growth Tips) पर भरोसा करते हैं, जो है- तेल लगाना। हम मानते हैं कि बस तेल लगाओ और जादू हो जाएगा, लेकिन सच तो यह है कि यह कहानी का सिर्फ एक हिस्सा भर है। आइए जानते हैं।

    सही डाइट है सबसे जरूरी

    आपके बाल प्रोटीन से बने होते हैं, इसलिए सही मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व लेना बेहद जरूरी है। अपनी डाइट में अंडे, दूध, पनीर, दालें, और हरी सब्जियां शामिल करें। आयरन और विटामिन सी भी बालों के लिए बहुत जरूरी हैं। इसलिए, पालक, गाजर, और खट्टे फल खाएं। एक पौष्टिक डाइट न सिर्फ बालों को मजबूत बनाती है, बल्कि उन्हें घना और चमकदार भी बनाती है।

    स्ट्रेस से बनाएं दूरी

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव एक आम समस्या है और यह सीधे तौर पर बालों के झड़ने से जुड़ा है। जब आप तनाव में होते हैं, तो शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन बनते हैं जो बालों की ग्रोथ को रोकते हैं। योग, ध्यान या कोई भी ऐसा काम करें जिससे आपको खुशी मिले। स्ट्रेस को कम करने से आप देखेंगे कि बालों का झड़ना भी कम हो गया है।

    सही ढंग से धोएं और सुलझाएं

    बालों को धोने का तरीका भी मायने रखता है। बहुत गर्म पानी से बाल धोने से उनकी जड़ें कमजोर हो सकती हैं। हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बालों को धोने के बाद उन्हें हल्के हाथों से तौलिए से पोंछें। गीले बालों में कंघी करने से बचें, क्योंकि वे इस समय सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं। हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

    केमिकल और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से दूरी

    हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर और केमिकल वाले हेयर डाई का ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों को रूखा और बेजान बना सकता है। इन टूल्स से निकलने वाली गर्मी बालों की जड़ों को कमजोर करती है, जिससे वे झड़ने लगते हैं। कोशिश करें कि इन चीजों का इस्तेमाल कम से कम करें।

    भरपूर नींद लें

    शरीर की हर क्रिया के लिए नींद बहुत जरूरी है, और बालों की ग्रोथ भी इसमें शामिल है। सोते समय शरीर खुद को रिपेयर करता है, जिसमें बालों की जड़ों को पोषण मिलना भी शामिल है। हर रात 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने से न सिर्फ आपके बाल, बल्कि पूरी सेहत बेहतर होगी।

    यह भी पढ़ें- हेयर फॉल ने कर दिया है परेशान? तो डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स; कमजोर बालों में भर जाएगी नई जान

    यह भी पढ़ें- आपकी गलतियां ही छीन रही हैं बालों की खूबसूरती; समय रहते कर लें सुधार, वरना हो जाएगी देर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।