Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में बाल आसानी से हो जाते हैं Greasy, तो इन 5 टिप्स से रखें उन्हें फ्रेश और हेल्दी

    गर्मी के मौसम में पसीने और ऑयल की वजह से बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। इससे बाल चिपके-चिपके और भारी नजर आने लगते हैं जो पूरा लुक बिगाड़ सकते हैं। इसलिए हम यहां 5 टिप्स (Summer Hair Care Tips) बता रहे हैं जो बालों की ग्रीसिनेस को कम करने में मदद करेंगे और बाल फ्रेश और वॉल्युमिनस दिखाई देंगे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    बालों की चिपचिपाहट दूर करेंगे ये तरीके (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में बालों का चिपचिपा और ऑयली होना एक आम समस्या है। पसीना, धूल-मिट्टी और ह्यूमिडिटी के कारण बाल जल्दी ग्रीसी (Greasy Hair in Summer) हो जाते हैं, जिससे वह चिपके-चिपके और अजीब दिखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यहां बालों की ग्रीसिनेस दूर करने के 5 असरदार उपाय (Summer Hair Care Tips) बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को हेल्दी और फ्रेश रख सकते हैं।

    बालों की ग्रीसिनेस हटाने के 5 तरीके (Tips to Remove Hair Greasiness)

    बेसन और दही का हेयर मास्क

    बेसन और दही का पेस्ट बालों से एक्स्ट्रा ऑयल सोखने में मदद करता है। बेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं, जबकि दही बालों को नेचुरल चमक देता है

    बनाने की विधि-

    • 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं।
    • इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • इस मास्क को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
    • हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से बालों की ग्रीस कम होगी।

    यह भी पढ़ें: रोजाना शैम्पू करें या हफ्ते में एक बार? जानें आपके बालों के लिए कौन-सा तरीका है ज्यादा सही

    नींबू और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

    नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड बालों की एक्स्ट्रा ऑयलीनेस को कम करता है, जबकि एलोवेरा जेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • 2 चम्मच एलोवेरा जेल में आधा नींबू निचोड़ें।
    • इस जेल को स्कैल्प पर लगाकर 15 मिनट तक रखें।
    • फिर ठंडे पानी से धो लें।
    • इससे बालों की गंदगी साफ होगी और ऑयल कंट्रोल होगा।

    शिकाकाई और रीठा का काढ़ा

    शिकाकाई और रीठा बालों के नेचुरल क्लींजर हैं, जो बालों को साफ करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • एक कप पानी में शिकाकाई और रीठा उबालें।
    • ठंडा होने पर इस पानी से बाल धोएं।
    • यह बालों को ग्रीस-फ्री रखने का एक नेचुरल तरीका है।

    ड्राई शैम्पू या बेबी पाउडर का इस्तेमाल

    अगर बाल बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, तो ड्राई शैम्पू या बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    कैसे लगाएं?

    • थोड़ा सा बेबी पाउडर या ड्राई शैम्पू स्कैल्प पर लगाएं।
    • 5 मिनट बाद बालों को कंघी करके एक्स्ट्रा पाउडर हटा दें।
    • इससे बाल फ्रेश और वॉल्यूमिनस दिखेंगे।

    तेल मालिश कम करें और हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें

    गर्मियों में बालों में तेल कम लगाएं और सल्फेट-फ्री, माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। ज्यादा तेल लगाने से बाल और चिपचिपे हो सकते हैं।

    • हफ्ते में सिर्फ 1 बार हीट या नारियल तेल लगाएं।
    • बाल धोते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की चमक बनाए रखने के लिए आजमाएं 5 Hair Mask, बाल दिखेंगे शाइनी और खूबसूरत