Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Care Tips: आपके बालों का झड़ना रोक सकता है गर्मियों में मिलने वाला ये रसीला फल, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 06:14 PM (IST)

    लीची खाना लगभग हर कोई पसंद करता है। यह सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्वाद के लिहाज से भी गर्मियों में (Lychee in Summer) सबसे ज्यादा शानदार होती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से बालों को घना मजबूत और हेल्दी बनाया जा सकता है? बता दें यह एक प्राकृतिक कंडीशनर है जो आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए काफी लाभदायक है।

    Hero Image
    लीची से दूर होगी हेयर फॉल की समस्या, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल! (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: लीची गर्मियों का सुपर टेस्टी फ्रूट है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको हेयर केयर में इसका शानदार इस्तेमाल बताने जा रहे हैं। बता दें, यह सुपर टेस्टी फ्रूट बालों को पोषण देने के लिहाज से भी काफी मददगार साबित हो सकता है। आज हम आपको इससे बनने वाले हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों या मानसून के मौसम में आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका। साथ ही, आपको बताएंगे इससे बालों को होने वाले फायदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बनाएं लीची हेयर मास्क

    • लीची हेयर मास्क बनाने के लिए 10 पकी हुई लीची लें।
    • इसके बाद 2 से 3 बड़े चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें।
    • अब लीची को छीलकर मैश करें और उसका रस निकाल लें।
    • फिर इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
    • ध्यान रखें कि यह एक क्रीमी मिक्सचर की तरह होना चाहिए।
    • आप हाथ या ब्रश की मदद से इसे बालों पर लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी और धूप से न हो जाएं बाल डैमेज, इसके लिए ऐसे करें इनकी देखभाल

    ऐसे करें इस्तेमाल

    • सबसे पहले इस मिश्रण को स्कैल्प, बालों और उनकी जड़ों पर लगाएं।
    • इसके बाद 10-15 मिनट के लिए अपने बालों में हल्के हाथों से मसाज करें।
    • अब करीब एक घंटे लिए इसे बालों में लगा रहने दें।
    • इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
    • बाल धोने के लिए आप माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    लीची हेयर मास्क लगाने के फायदे

    • लीची हेयर मास्क हेयर ग्रोथ में मदद कर सकता है।
    • बालों को लंबा बनाने के साथ-साथ यह आपके बालों को घना भी बनाता है।
    • जिन लोगों के बाल पतले हैं उनके लिए यह काफी मददगार साबित हो सकता है।
    • यह बालों के झड़ने और टूटने की समस्या खत्म करता है।
    • बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में भी लीची का ये हेयर मास्क काफी लाभकारी है।

    यह भी पढ़ें- रूखे और बेजान बाल हों या डैंड्रफ की समस्या, राहत दिलाने में असरदार है दही का ये घरेलू नुस्खा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।