Lice: बालों में कहां से आते हैं जूं? जानें लक्षण, कारण और दूर करने के उपाय
lice- जूं देखने में कॉफी छोटे होते हैं। लेकिन सिर में खून तेजी से चूसते हैं। कई बार बालों में जूं होने के कारण शर्मिंदगी महसूस होती है। जब ज्यादा जूं हो जाते हैं तो ये शरीर पर गिरने भी लगते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क।बालों में जूं की समस्या आम बात है। खास तौर पर ये बच्चों के बाल में ज्यादा पाये जाते हैं। बालों की साफ-सफाई न रखने के कारण ये पैदा होते हैं। अगर समय पर इनका इलाज न किया जाये तो इनसे निपटने में कॉफी परेशानी हो सकती है। जूं एक-दूसरे में तेजी से फैलती हैं। अगर किसी व्यक्ती के बाल में जूं हैं तो उससे दूर रहने में ही भलाई है।
बाल में जूं होने के लक्षण
1. सिर में खुजली होना जूं होने का लक्षण माना जाता है। अगर आपके बाल में जूं है तो एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है।
2. अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो इससे भी जूं होने की संभावना बढ़ जाती है। ऑयली स्कैल्प के कारण ये पैदा हो सकते हैं।
3. बालों में जूं होने की वजह से सिर, गर्दन और कंधे लाल हो जाते हैं।
बालों में जूं को कैसे रोकें?
जूं को रोकना बेहद आसान है, इसके लिए आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए-
- साफ-सफाई का ख्याल रखें। किसी से चादर और बिस्तर शेयर न करें।
- जिस व्यक्ती को जूं है, उसके समानों को गर्म पानी में धो कर इस्तेमाल करें।
- संक्रमित व्यक्ती के टोपी और कंघी का प्रयोग न करें।
नेचुरल तरीके से ऐसे पाएं छुटकारा
1. नारियल तेल और कपूर
इस तेल को गर्म कर लें और इसमें दो कपूर मिला लें। फिरे इसे स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं।
2. नींबू
नींबू का रस भी जूं को मारने में सहायक है। इससे डैंड्रफ भी दूर होता है।
3. नीम
नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें। उसके बाद पानी को साफ बर्तन में रख लें। ठंडा हो जाने पर उससे बालों को धो लें। फर्क नजर आएगा।
4. प्याज
प्याज का रस जूं मारने में मदद करता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में सल्फर पाया जाता है। इसका रस लगाने से जूं साफ हो जाते हैं।
सबसे पहले अमेरिका में उत्पन्न हुए थे जूं
एक रिपोर्ट के अनुसार, जूं की प्रजाति लगभग 1 लाख साल पुरानी है। जूं के क्लेड्स की पहचान के लिए इसे ए, बी और सी में बांटा गया है। Journal of Parasitology के अनुसार क्लेड बी के जूं उत्तरी अमेरिका में उत्पन्न हुए थे और ये बाद में यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में पहुंचे।
जूं के पीछे ये भी है मान्यता
कई लोग ऐसा मानते हैं कि ये सिर्फ आर्थिक परेशानी से गुजरने वाले लोगों के सिर में ही पैदा होते हैं। हालांकि ये किसी भी व्यक्ति के सिर में हो सकते हैं।
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।